पटना: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Passenger Special Train) का परिचालन फिर से बहाल किया है. 10 अगस्त यानी मंगलवार से नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन और डेहरी आन सोन के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. इन ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़े - रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 1 अगस्त से चलेंगी 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
गाड़ी संख्या 03361 नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 10 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से 13:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22:05 बजे बरवाडीह पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पैसेंजर स्पेशल 13 अगस्त से अगले आदेश तक रोज बरवाडीह से सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03363 बरवाडीह-डेहरी आन सोन पैसेंजर स्पेशल 11 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरवाडीह से 17:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 22:00 बजे डेहरी आन सोन पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 03364 डेहरी आन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 12 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन डेहरी आन सोन से 5:45 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 11:20 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.
वहीं, इसके साथ ही सहरसा पाटलिपुत्र सहरसा विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का भी परिचालन 10 अगस्त से अगले आदेश तक किया जाएगा. गाड़ी संख्या 03205 सहरसा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 10 अगस्त से अगले आदेश तक सहरसा से प्रतिदिन 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी और हाजीपुर होते हुए अगले दिन 4:25 बजे पाटलिपुत्रा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03206 पाटलिपुत्र सहरसा विशेष एक्सप्रेस 11 अगस्त से अगले आदेश तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 9:10 बजे प्रस्थान करेगी और 15:00 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 2एस के 5, शयनयान के 06, ऐसी-3 के 2 सहित कुल 15 कोचों का समायोजन होगा. इस गाड़ी में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा. यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन यात्रियों का करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़े -
VIDEO: ट्रेन में भेड़ बकरियों की तरह लदकर सफर करने को मजबूर हैं यात्री, कोरोना का भी नहीं है डर
औरंगाबाद: रेल लाइन पार कर रही मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत
नोट:- यात्रीगण इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस अथवा 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं.