पटना: आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कर बिहार सरकार (Bihar Government) के खान एवं भूतत्व विभाग (Mines & Geology Department) के असिस्टेंट डायरेक्टर संजय कुमार (Assistant Director Sanjay Kumar) के ठाकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम की ओर से उनके दो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:'40 हजार दीजिए नहीं तो घर में छापेमारी हो जाएगी..' बिजली चोरी का डर दिखाकर ले ली 40 हजार की रिश्वत
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बालू के अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद आज इनके ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम की ओर से पटना के आर्य कुमार रोड स्थित उनके आवास और मेडिकल शॉप पर छापेमारी की जा रही है.
वहीं खेतान मार्केट के समीप उनकी दुकान खुशी लहंगा स्टोर में भी छापेमारी चल रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई को इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम गठित कर आज छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में बिहार एसटीएफ की टीम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:मुखिया प्रत्याशी के घर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम.. लौटी खाली हाथ
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर EOU का छापा