पटनाः राजधानी के सबसे प्रचलित पार्कों में से एक इको पार्क का मुख्य प्रवेश द्वार बदलने वाला है. नए साल में यहां आने वाले वाले दर्शक इसी नए प्रवेश द्वार से इको पार्क में प्रवेश करेंगे. इसकी जानकारी वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने दी.
अब नहीं होगी पार्किंग की समस्या
इको पार्क जिसे राजधानी वाटिका के नाम से भी जाना जाता हैं, नए प्रवेश द्वार के साथ दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार है. प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि नया प्रवेश द्वार इको पार्क के वर्तमान गेट नंबर-1 के बिल्कुल पीछे बनाया गया है. जो मैंगल्स रोड की तरफ स्थित होगा. यहां पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है. साथ ही इससे मुख्य सड़क पर पार्किंग की कोई समस्या भी नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंः Merry Christmas : यीशु के जन्म पर मुस्कुराया पटना, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा त्योहार
वर्तमान गेट पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं
दरअसल वर्तमान गेट के पास पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं है. साथ ही इस रास्ते में कई प्रमुख मंत्रियों के आवास भी हैं. सचिवालय जाने के लिए भी यह मुख्य रास्ता है. इको पार्क आने वाले दर्शकों की भीड़ के कारण यहां आए दिन जाम लगा रहता है. इन सारी परेशानियों से निजात पाने के लिए इको पार्क का मुख्य प्रवेश द्वार बदला गया है.
नए साल पर उमड़ेगी लोगों की भीड़
नए साल के पहले दिन पटना के सभी पार्कों में लोगों का हुजूम उमड़ता है. इस दौरान विशेष रूप से पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान और इको पार्क में बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं. अब देखना है कि नया प्रवेश द्वार जिस जगह पर बना है वह लोगों और प्रशासन के लिए कितनी सहूलियत लाता है.