पटना : पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्ष 2022-23 में अब तक जहां एक ओर माल ढुलाई में कीर्तिमान स्थापित किया गया है, वहीं दूसरी ओर उससे प्राप्त होने वाले राजस्व में भी वृद्धि हुई है. चालू वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 119.81 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी. यह ढुलाई पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि में की गयी माल ढुलाई 108.23 मिलियन टन की तुलना में 10.69 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ायी गश्ती टीम, ठंड के मौसम में नहीं होगी चोरी
माल ढुलाई से मालामाल हुआ पूमरे: चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई से 15,011 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त 12,704 करोड़ रूपए से 2307 करोड़ रुपए अधिक है. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली और सहरसा के मध्य वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
नई दिल्ली से सहरसा के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा: गाड़ी संख्या 02566 नई दिल्ली सहरसा स्पेशल दिनांक 10.12.2022 को नई दिल्ली से 19.40 बजे सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19.50 बजे सहरसा पहुंचेगी. नई दिल्ली और सहरसा के मध्य यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.