पटनाः सूचना भवन में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने कहा कि बिहार के 8 जिले भूकंप के सबसे ज्यादा खतरनाक जोन में आते है. जबकि 5 जिले खतरनाक जोन में आते हैं. उन्होंने बताया कि पूरा बिहार भूकंप के दायरे में आता है. भूकंप के जोखिम को देखते हुए प्राधिकरण की ओर से भूकंप से बचाव के लिए पटना समेत सभी जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
'दी जाएगी भूकंपरोधी निर्माण तकनीक की ट्रेनिंग'
प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने बताया कि 21 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्राधिकरण की ओर से राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरों, राजमिस्त्रियों, भवन निर्माणकर्ताओं को भूकंपरोधी निर्माण तकनीकी की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भूकंप से लोगों की मृत्यु नहीं होती बल्कि भूकंप के कारण कमजोर संरचनाओं के गिरने से लोगों की मृत्यु और जानमाल की क्षति होती है. राज्य में भूकंप के जोखिम और इसके प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तैयार किया पोर्टल
पीएन राय ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एसडीआरएन (SDRN) नाम से एक पोर्टल तैयार किया गया है जो आपदाओं में त्वरित कार्रवाई और जानकारी के लिए प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है. उन्होंने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान जन जागरूकता अभियान चलाकर बिहार को भूकंप से सुरक्षित बनाने का भी उद्देश्य है. इसके साथ ही जगह-जगह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः DGP का नया फरमान- अब हफ्ते में एक दिन गांव में रात गुजारेंगे थानेदार
भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमों की दी गई जानकारी
पी एन राय ने बताया कि जागरूकता अभियान डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी एंड एनएसएस, होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस, पटना ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस, हेल्थ डिपार्टमेंट और कॉमफेड के सहयोग से चलाया जाएगा. बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार सरकार की ओर से सूचना भवन में प्रेस वार्ता कर भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई.