ETV Bharat / state

बिहार के 8 जिले भूकंप के सबसे ज्यादा खतरनाक जोन, 21-28 जनवरी तक होगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह - Disaster Management Authority member PN Rai

भूकंप से बचाव के लिए जागरूकता अभियान डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी एंड एनएसएस, होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस, पटना ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस, हेल्थ डिपार्टमेंट और कॉमफेड के सहयोग से चलाया जाएगा.

patna
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 11:38 AM IST

पटनाः सूचना भवन में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने कहा कि बिहार के 8 जिले भूकंप के सबसे ज्यादा खतरनाक जोन में आते है. जबकि 5 जिले खतरनाक जोन में आते हैं. उन्होंने बताया कि पूरा बिहार भूकंप के दायरे में आता है. भूकंप के जोखिम को देखते हुए प्राधिकरण की ओर से भूकंप से बचाव के लिए पटना समेत सभी जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

'दी जाएगी भूकंपरोधी निर्माण तकनीक की ट्रेनिंग'
प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने बताया कि 21 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्राधिकरण की ओर से राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरों, राजमिस्त्रियों, भवन निर्माणकर्ताओं को भूकंपरोधी निर्माण तकनीकी की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भूकंप से लोगों की मृत्यु नहीं होती बल्कि भूकंप के कारण कमजोर संरचनाओं के गिरने से लोगों की मृत्यु और जानमाल की क्षति होती है. राज्य में भूकंप के जोखिम और इसके प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

जानकारी देते आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तैयार किया पोर्टल
पीएन राय ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एसडीआरएन (SDRN) नाम से एक पोर्टल तैयार किया गया है जो आपदाओं में त्वरित कार्रवाई और जानकारी के लिए प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है. उन्होंने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान जन जागरूकता अभियान चलाकर बिहार को भूकंप से सुरक्षित बनाने का भी उद्देश्य है. इसके साथ ही जगह-जगह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः DGP का नया फरमान- अब हफ्ते में एक दिन गांव में रात गुजारेंगे थानेदार

भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमों की दी गई जानकारी
पी एन राय ने बताया कि जागरूकता अभियान डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी एंड एनएसएस, होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस, पटना ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस, हेल्थ डिपार्टमेंट और कॉमफेड के सहयोग से चलाया जाएगा. बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार सरकार की ओर से सूचना भवन में प्रेस वार्ता कर भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई.

पटनाः सूचना भवन में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने कहा कि बिहार के 8 जिले भूकंप के सबसे ज्यादा खतरनाक जोन में आते है. जबकि 5 जिले खतरनाक जोन में आते हैं. उन्होंने बताया कि पूरा बिहार भूकंप के दायरे में आता है. भूकंप के जोखिम को देखते हुए प्राधिकरण की ओर से भूकंप से बचाव के लिए पटना समेत सभी जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

'दी जाएगी भूकंपरोधी निर्माण तकनीक की ट्रेनिंग'
प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने बताया कि 21 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्राधिकरण की ओर से राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरों, राजमिस्त्रियों, भवन निर्माणकर्ताओं को भूकंपरोधी निर्माण तकनीकी की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भूकंप से लोगों की मृत्यु नहीं होती बल्कि भूकंप के कारण कमजोर संरचनाओं के गिरने से लोगों की मृत्यु और जानमाल की क्षति होती है. राज्य में भूकंप के जोखिम और इसके प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

जानकारी देते आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने तैयार किया पोर्टल
पीएन राय ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एसडीआरएन (SDRN) नाम से एक पोर्टल तैयार किया गया है जो आपदाओं में त्वरित कार्रवाई और जानकारी के लिए प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है. उन्होंने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान जन जागरूकता अभियान चलाकर बिहार को भूकंप से सुरक्षित बनाने का भी उद्देश्य है. इसके साथ ही जगह-जगह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः DGP का नया फरमान- अब हफ्ते में एक दिन गांव में रात गुजारेंगे थानेदार

भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमों की दी गई जानकारी
पी एन राय ने बताया कि जागरूकता अभियान डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी एंड एनएसएस, होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस, पटना ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस, हेल्थ डिपार्टमेंट और कॉमफेड के सहयोग से चलाया जाएगा. बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार सरकार की ओर से सूचना भवन में प्रेस वार्ता कर भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई.

Intro:सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिहार सरकार की ओर से सूचना भवन में प्रेस वार्ता कर प्राधिकरण द्वारा भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई. भूकंप सुरक्षा सप्ताह 21 से 28 जनवरी तक मनाई जाएगी. प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय ने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्राधिकरण की ओर से राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरों, राजमिस्त्रियों, भवन निर्माणकर्ताओं को भूकंपरोधी निर्माण तकनीकी की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भूकंप से लोगों की मृत्यु नहीं होती बल्कि भूकंप के कारण कमजोर संरचनाओं के गिरने से लोगों की मृत्यु और जानमाल की क्षति होती है और राज्य में भूकंप का जोखिम और इसके प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.


Body:प्राधिकरण के सदस्य पी एन राय ने बताया कि भूकंप की दृष्टिकोण से बिहार के 8 जिले भूकंप के सबसे खतरनाक जोन और 5 जिले खतरनाक जोन में आते हैं. उन्होंने बताया कि पूरा बिहार भूकंप के दायरे में आता है और भूकंप की जोखिम को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भूकंप की आपदा से बचाव के लिए हमें क्या करना चाहिए इस बात को लेकर पटना समेत सभी जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही जगह-जगह भीड़भाड़ वाली जगहों पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा.


Conclusion:पीएन राय ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है SDRN जो आपदाओं में त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक संसाधनों की जानकारी के लिए प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है. उन्होंने बताया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान भूकंप सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाकर बिहार को भूकंप से सुरक्षित बनाना इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनसीसी एंड एनएसएस, होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस, पटना ट्रैफिक पुलिस, पटना पुलिस, हेल्थ डिपार्टमेंट, कॉमफेड के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
Last Updated : Jan 21, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.