पटना: पटना के गोविंद मित्रा रोड के बाबू टोला इलाके में शनिवार की सुबह से ही ड्रग विभाग की छापेमारी चलती रही. दरअसल ड्रग विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद रियाज नाम का व्यक्ति बाबू टोला इलाके में स्थित तीन गोदाम में नॉट फॉर सेल की दवाइयों का स्टॉक किए हुए है. इस सूचना के आलोक में छापेमारी करने पहुंची ड्रग विभाग की टीम ने वहां लाखों रुपये की कीमत की नॉट फॉर सेल लिखी दवाईयां बरामद की है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि गोविंद मित्रा रोड के बाबू टोला इलाके में एक व्यक्ति नॉट फॉर सेल लिखी दवाइयों की बिक्री करता है. सबसे पहले विभाग की टीम ने इस पूरे इलाके की रेकी की. उसके बाद शनिवार की सुबह ड्रग विभाग की टीम पूरे लाव लश्कर के साथ मोहम्मद रियाज के गोदाम पर पहुंच गई, जिसके बाद मोहम्मद रियाज को हिरासत में ले लिया गया.
लाखों की दवाईयां बरामद
शनिवार की सुबह से ही ड्रग विभाग की कार्रवाई जारी रही. इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुये मोहम्मद रियाज के दोनों गोदामों में रखे लाखों की दवाओं को जब्त कर लिया है.