पटना : देश के डॉक्टर कोरोना योद्धा के रूप में उभर कर समाज को एक नया जीवन दान दे रहे है. डॉक्टरों के अथक परिश्रम के बाद ही अच्छी कामयाबी मिल रही है. अब कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बल्कि सामना करने की जरूरत है. आपकी सावधानी ही आपका कोरोना से बचाब है. यह बात डॉक्टरों ने गुरुवार के शाम 20 मरीजों को कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से जंग जीतने के बाद घर जाने के दौरान कही.
20 मरीजों की कर दी गई छुट्टी
नालन्दा मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों को लगातार कोरोना वायरस से कामयाबी मिल रही है. गुरुवार की दोपहर और शाम में कुल 20 कोरोना मरीजों को इस वायरस से जंग जीतने के बाद उन्हें 14 दिनों के कोरेंटाइन में रहने के सलाह के साथ उन्हें घर भेज दिया. अभी तक लॉकडाउन लगने के बाद यह पहला समय है. जब नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का जहां एक साथ 20 मरीजों की छुट्टी कर दी गई. यानी अबतक इस संस्थान से कुल 54 कोरोना मरीज जंग जीतकर घर चले गये. जो देश के किसी संस्थान में अभी तक नहीं हुआ है.
सोशल डिस्टेंस को मान ले जिंदगी का एक हिस्सा
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार हमारी संस्थान को कामयाबी मिलने के बाद डॉक्टरों का भी हौसला बढ़ रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना से डरें नहीं मुकाबला करें. सोशल डिस्टेंस को अपने जिंदगी का एक हिस्सा मान ले. कोरोना आपका कुछ नहीं कर सकता है. इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस को अपनाएं, मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें. कोरोना से बचे, सतर्क, होशियार, सावधान रहें फिर कोरोना से मुक्ति पाये.