पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना को बेहतर अंक मिल सके. इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन लगातार पसीना वहा रहा है. इसके लिए निगम की तरफ से कई सारी योजनाएं शुरू की गयी है. इसी दौरान 'वन ड्रीम पटना क्लीन' अभियान के तहत पटना के जिलाधिकारी, महापौर एवं नगर आयुक्त के पटना की सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए लोगों को जागरूक करते नजर आए.
ये भी पढ़ें - पटना नगर निगम सार्वजनिक शौचालय का रंग बदल कर किया BLUE, माली हालत अभी भी खराब
दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भारत सरकार द्वारा गठित सर्वे टीम पटना पहुंच चुकी है. नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों से फीडबैक लेने के लिए हर अंचल कार्यालय के अंतर्गत दौरा करने में लगी रही है. इसी दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को बेहतर अंक मिल सके इसके लिए नगर निगम के सामुदायिक स्वच्छता अभियान 'वन ड्रीम पटना क्लीन' के अंतर्गत राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड में महापौर सीता साहू, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त आनंद शर्मा एवं उप विकास आयुक्त, पटना ऋचि पांडेय ने जागरुकता सफाई अभियान चलाया. इस दौरान मेयर सीता साहू और जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा ना केवल साफ-सफाई की गई बल्कि फुटपाथी दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गई.
ये भी पढ़ें - पटना को स्मार्ट बनाने के लिए अब स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग बढ़ाएंगे TOILETS, तैयारी में जुटा नगर निगम
स्तंभ की टीम शहर के युवाओं के लिए पेश कर रहे मिसाल
3 जनवरी 2021 से ही स्वयं सेवी संस्था 'स्तंभ' के युवा पटना नगर निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग कर रहे हैं. उनके द्वारा प्रति रविवार शहर के किसी हिस्से का चयन कर वहां साफ-सफाई की जाती है. साथ-साथ दुकानदारों से सड़कों को गंदा ना करने और सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने को लिए जागरूक किया जाता है.
पटना नगर निगम के सफाई कर्मी हमारे हीरो- जिलाधिकारी
कम्यूनिटी क्लिनिंग के दौरान सफाई कार्य में हांथ बटाते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, 'पटना नगर निगम के सफाई कर्मी हीरो हैं. उनकी मेहनत की बदौलत ही पूरा शहर साफ और सुंदर रहता है. हमें इनका सहयोग करना चाहिए. हमें अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए ताकि सफाई कर्मियों का काम बोझ ना बने.'
शीघ्र पूरा होगा स्वच्छ शहर का लक्ष्य- नगर आयुक्त
आमलोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए नगर आयुक्त आनंद शर्मा ने कहा कि हर शहरवासी मात्र तीन काम करें तो स्वच्छ शहर का सपना जल्द पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हर नागरिक से अपील है कि वे अपने घर का कूड़ा गीला और सूखा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ियों में निर्धारित हरे और नीले डब्बे में डालें. हर नागरिक अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और अगर कोई गंदगी फैलाता दिखे तो उसे फौरन रोके और टोके. बस ये तीन कार्य अगर हर शहरवासी करे तो इससे पूरे शहर को स्वच्छ, सुंदर और देश के शीर्ष शहरों की श्रेणी में लाने से कोई नहीं रोक सकता.