ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर करनी है यात्रा तो पहले पढ़ें ये खबर

पटना में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूर होनी चाहिए. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाए.

DM chandrashekhar singh writes letter to Airport Authority regarding corona case in Patna
DM chandrashekhar singh writes letter to Airport Authority regarding corona case in Patna
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 8:54 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. अब महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आ रहे यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

इस दिशा-निर्देश को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना हवाई अड्डा के निदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने निर्देश दिया है कि 7 अप्रैल को जिला प्रशासन की बैठक में कहा गया था कि सभी यात्रियों को यात्रा से पहले 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही हवाई यात्रा करने की अनुमति प्रदान करें. वहीं, यात्रियों को यात्रा के बाद 10 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

DM chandrashekhar singh writes letter to Airport Authority regarding corona case in Patna
बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लिया फैसला
बता दें कि इन दिनों पटना एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है. पटना एयरपोर्ट पर अत्यधिक भीड़ और कम जगह के कारण लोगों को चिन्हित कर जांच कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव रखने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति यात्रा नहीं कर पाएंगे.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. अब महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आ रहे यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

इस दिशा-निर्देश को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना हवाई अड्डा के निदेशक को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने निर्देश दिया है कि 7 अप्रैल को जिला प्रशासन की बैठक में कहा गया था कि सभी यात्रियों को यात्रा से पहले 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी केवल नेगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों को ही हवाई यात्रा करने की अनुमति प्रदान करें. वहीं, यात्रियों को यात्रा के बाद 10 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

DM chandrashekhar singh writes letter to Airport Authority regarding corona case in Patna
बाहर से आने वाले यात्रियों को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक

मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लिया फैसला
बता दें कि इन दिनों पटना एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है. पटना एयरपोर्ट पर अत्यधिक भीड़ और कम जगह के कारण लोगों को चिन्हित कर जांच कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव रखने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति यात्रा नहीं कर पाएंगे.

Last Updated : Apr 14, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.