पटना: पटना सिटी के आलमगंज में डीएम सहित पुलिस ने पैदल मार्च निकाला. आलमगंज चौकी के पास बीती रात को मूर्ति विसर्जन के समय दो पक्षों के बीच हंगामा खड़ा हो गया था. इसके बाद माहौल को शांत करने के लिए यह मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस की हर तरफ मुस्तैदी दिखी. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक और सिटी एसपी जितेंद्र कुमार समेत कई आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच लोगों से शांति की अपील की.
अफवाहों पर ना दें ध्यान- डीएम
जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. साथ ही दूसरे लोगों तक अफवाह को न पहुंचने दें. जो लोग संदिग्ध हैं, उनके बारे में पटना पुलिस को जरूर सूचित करें. अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बीती रात हुआ था हंगामा
गौरतलब है कि पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज चौकी के पास बीती रात को मूर्ति विसर्जन के समय दो पक्षो के बीच हंगामा खड़ा हो गया. जिसको लेकर पटना पुलिस इलाके में पूरी तरह तैनात दिखी. इलाके के हर जगह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.