पटना: राजधानी में आज डी एल एड परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के मुख्य कार्यालय के सामने परिक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में गड़बड़ी के कारण छात्रों का गुस्सा फूटा.
गड़बड़ी की वजह से बदला परिक्षार्थियों का विषय
दरअसल परिक्षार्थियों को विषय कोड संख्या 509 और 510 एक ऑप्शनल विषय चुनना था. गड़बड़ी की वजह से ऑनलाइन आवेदन के वक्त साइंस वाले विद्यार्थी को आर्टस और आर्ट्स वाले विद्यार्थी को साइंस सब्जेक्ट मिल गया है. वही जिन्होंने लैंग्वेज का ऑप्शन चुना था उनके भी विषय में भी बदलाव हो गया है. हिंदी वालों को तेलुगु और तेलुगु वालों को उर्दू मिल गया है.
14 मार्च से है डीएलएड की परीक्षा
बताया जाता है कि 14 मार्च से डीएलएड की परीक्षा होनी है, जिसको लेकर राज्य में तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन ऑनलाइन किया. लेकिन ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थियों के विषय में बदलाव हो गया. इसी में सुधार के लिए सभी अभ्यर्थी एनआईओएस के मुख्य कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
परिक्षार्थियों ने दी आत्मदाह करने की धमकी
प्रदर्शन कर रहे परिक्षार्थियों का आरोप है कि वे काफी वक्त से प्रदर्शन कर रहे है लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है. आक्रोशित छात्रों ने आत्मदाह करने की भी धमकी दी.
अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
वहीं इस मामले में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर चुन्नू प्रसाद ने कहा कि अब कोई सुधार संभव नहीं है.14 मार्च से परीक्षा होनी है जिसको लेकर सभी जिलों के जिला अधिकारी को सभी दस्तावेज सौंप दिए गये हैं. ऐसे में लाखों परिक्षार्थियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है.