पटना: राजधानी को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और अन्य संबधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शहरी क्षेत्र स्थित प्रमुख नालों को अतिक्रमणमुक्त और साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि बरसात शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी बड़े नाले, कैचपीट, मैनहोल, भूगर्भ नाले सहित गली-मुहल्ले के नालों की पूरी साफ-सफाई का कार्य जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि संप हाउस को कार्यरत अवस्था में रखने और कार्यपालक अधिकारी और अनुमंडल अधिकारी अपने क्षेत्र के संप हाउस को चेक कर, कर्मी का नाम और नंबर सुनिश्चित करें.
प्रमंडलीय आयुक्त के प्रमुख निर्देश:-
- संप हाउस में बायोमीट्रिक प्रणाली विकसित करने का निर्देश
- संप हाउस में सीसीटीवी लगाने का निर्देश
- संप हाउस में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश
- जलजमाव के संभावित स्थलों को चिन्हित कर निकासी का इंतजाम करने का निर्देश
- नालों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
नालों की भी साफ-सफाई करने का निर्देश
इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निगम के अधिकारियों को बड़े नालों के साथ गली-मुहल्लों के नालों की भी साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ही जलजमाव दूर करने से संबधित सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ले. इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों को फील्ड विजिट कर जलजमाव संभावित इलाके को चिन्हित कर जलजमाव को दूर करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.