ETV Bharat / state

पटना: कोरोना वायरस को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक, जारी किए निर्देश - पटना की खबर

पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम नालंदा और नालंदा वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक एवं डॉक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिए गए.

patna
कोरोना वायरस को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:06 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने नालंदा के पावापुरी में कोविड-19 मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा और संचालित कार्य की समीक्षा जिलाधिकारी और अस्पताल के प्राचार्य अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये गए.

ये भी पढ़ें...तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल

कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
बैठक में आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सफल, सुचारू एवं सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था करें. ताकि संक्रमित गर्भवती महिलाओं का स्थानीय स्तर पर अस्पताल में आसानी से गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिले. उन्हें किसी दूरस्थ एवं खर्चीले अन्य अस्पताल में जाना नहीं पड़े.

नॉर्मल एवं सिजेरियन दोनों प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नर्स की तैनाती करने को कहा. साथ ही अस्पताल अधीक्षक को इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें...सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

अस्पताल में ऑपरेशन की हो सुनिश्चित व्यवस्था
अस्पताल में ऑपरेशन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि गरीब मरीजों को दूर के किसी खर्चीले अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़े. बल्कि गरीबों को जनहित में स्थानीय स्तर पर ही सहज रूप में विशेषज्ञ डॉक्टर के माध्यम से उच्च कोटि के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो सके.

इसके लिए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स एवं स्वाथ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने एवं जनहित में शीघ्र सेवा मुहैया कराने को कहा गया. अस्पताल में अन्य आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने और जनहित में आम लोगों को जानकारी देने को कहा गया.

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का आदेश
जिलाधिकारी नालंदा को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के आदेश दिए गए. इस दौरान समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने और अस्पताल की व्यवस्था एवं मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लेने का भी निर्देश दिया.

आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी टेस्टिंग एवं टीकाकरण की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रत्येक पीएचसी के स्तर पर टेस्टिंग और टीकाकरण हेतु अलग-अलग टीम का गठन करने और कार्य योजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति लाने को कहा.

प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि 24 मई को 4400 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है. अब तक कुल 288814 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया है. आयुक्त ने सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में उनके घर पर टीकाकरण करने हेतु प्रत्येक प्रखंड में टीका एक्सप्रेस चलाने का निर्देश दिया ताकि गांव के लोगों को उनके घर में ही टीकाकरण हो सके. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करने लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने नालंदा के पावापुरी में कोविड-19 मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधा और संचालित कार्य की समीक्षा जिलाधिकारी और अस्पताल के प्राचार्य अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिये गए.

ये भी पढ़ें...तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल

कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
बैठक में आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सफल, सुचारू एवं सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था करें. ताकि संक्रमित गर्भवती महिलाओं का स्थानीय स्तर पर अस्पताल में आसानी से गुणवत्तापूर्ण सुविधा मिले. उन्हें किसी दूरस्थ एवं खर्चीले अन्य अस्पताल में जाना नहीं पड़े.

नॉर्मल एवं सिजेरियन दोनों प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु स्त्री एवं प्रसूति विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नर्स की तैनाती करने को कहा. साथ ही अस्पताल अधीक्षक को इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें...सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

अस्पताल में ऑपरेशन की हो सुनिश्चित व्यवस्था
अस्पताल में ऑपरेशन की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि गरीब मरीजों को दूर के किसी खर्चीले अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़े. बल्कि गरीबों को जनहित में स्थानीय स्तर पर ही सहज रूप में विशेषज्ञ डॉक्टर के माध्यम से उच्च कोटि के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो सके.

इसके लिए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स एवं स्वाथ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने एवं जनहित में शीघ्र सेवा मुहैया कराने को कहा गया. अस्पताल में अन्य आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने और जनहित में आम लोगों को जानकारी देने को कहा गया.

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का आदेश
जिलाधिकारी नालंदा को अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के आदेश दिए गए. इस दौरान समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करने और अस्पताल की व्यवस्था एवं मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं का जायजा लेने का भी निर्देश दिया.

आयुक्त ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी टेस्टिंग एवं टीकाकरण की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रत्येक पीएचसी के स्तर पर टेस्टिंग और टीकाकरण हेतु अलग-अलग टीम का गठन करने और कार्य योजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति लाने को कहा.

प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि 24 मई को 4400 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है. अब तक कुल 288814 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया है. आयुक्त ने सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में उनके घर पर टीकाकरण करने हेतु प्रत्येक प्रखंड में टीका एक्सप्रेस चलाने का निर्देश दिया ताकि गांव के लोगों को उनके घर में ही टीकाकरण हो सके. इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करने लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.