पटना: पटना के बेऊर जेल रविवार की सुबह जमकर बवाल काटा गया. अनंत सिंह के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. इसमें चार कक्षपाल घायल भी हो गए. मामला अनंत सिंह के वार्ड का गेट रात भर खुले रह जाने का था. इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कक्षपाल को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. पूरे घटनाक्रम पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट की मांग की गई है. कुल 31 कैदियों को दूसरे जेल में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.
पढ़ें-Beur Jail: अनंत सिंह की मौजूदगी में कैदियों के बीच झड़प, बीच-बचाव के दौरान 4 कक्षपाल घायल
क्या है पूरा मामला?: जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें कि कल सुबह 7:30 बजे बेउर जेल से सूचना मिली कि जेल में बंद अनंत सिंह एवं 40 अन्य कैदी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप था कि रात्रि में उनका वार्ड जान बूझकर खुला छोड़ दिया गया था. यह उनकी हत्या का षड्यंत्र था. विरोध प्रदर्शन को जेल प्रशासन द्वारा नियंत्रित करने की कोशिश की गई वो लोग नहीं माने जिसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक की सूचना पर अतिरिक्त बल को भेजा गया.
मौके पर पहुंचे कई बड़े अधिकारी: हालात को देखते हुए मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ को भी भेजा गया. जिसके बाद अधिकारियों द्वारा स्थिति को नियंत्रित किया गया. अधिकांश कैदी अपने वार्ड में चले गये. अनंत सिंह और 10 से 11 अन्य कैदी अपने वार्ड में नहीं गये. उनके द्वारा कक्षपाल पर हमला कर दिया गया. स्थिति बलपूर्वक नियंत्रित की गई. इस क्रम में कुछ कक्षपाल और कैदी घायल हो गए. वहीं हंगामा करने वाले कैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.