पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार सक्रिय है. पटना जंक्शन पर महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब से आने वाले रेल यात्रियों के लिए कोविड जांच की व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन के गेट नंबर 3 पर जिला प्रशासन ने कोविड-19 के लिए सेंम्पल ले रही है. पटना जंक्शन पर जो भी यात्री बिना मास्क के पहुंच रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.
यात्रियों की हो रही है जांच
बता दें कि मुंबई और पंजाब से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. क्योंकि मुंबई और पंजाब में कोरोना का मामला काफी बढ़ गया है. यात्रियों का जांच भी किया जा रहा है. ऐसे में जिस तरह से दूसरे प्रदेशों में मामला बढ़ रहे हैं, इस कारण से बिहार में कोरोना का प्रकोप ना बढ़ें. इसका ख्याल रखते हुए बिहार सरकार मुस्तैद है. एयरपोर्ट हो रेलवे जंक्शन हो इन सभी जगह पर लगातार कोरोना की रैंडम जांच हो रही है.
रेलवे प्रशासन सुस्त
हालांकि रेलवे पुलिस प्रशासन की लापरवाही कोरोना के दौरान दिख रही है. रेलवे पुलिस नदारद दिख रही है, थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजर की भी व्यवस्था नहीं है. जिससे बहुत सारे लोग बिना जांच करवाये निकल जा रहे हैं.
"कोरोना से एहतियात बरतने को लेकर जांच चल रही है, ट्रेन आने के समय थोड़ी से मुश्किल होती है. लेकिन रेलवे प्रशासन अपनी तरफ से व्यवस्था कर रही है. लॉकडाउन के दौरान पटना जंक्शन पर काफी अच्छा काम किया था. फिर से पूरी व्यवस्था की गयी है." -डॉ. नीलेश कुमार, निर्देशक पटना जंक्शन
ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर से बिहार में अलर्ट, 'होली पर एंट्री के लिए निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य'
"रेलवे सुस्त है, टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है. सिर्फ जांच के लिए एक केंद्र खोल दिया गया है." -वसीम, यात्री
वहीं, जिला प्रशासन के तरफ से जांच कर रहे रमन प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग जांच कर रहे हैं. इसमें रेलवे प्रशासन को मदद करनी चाहिए. अभी भी बहुत लोग ऐसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुच रहे हैं.