पटनाः पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के 70वां जन्मदिन मना रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उन्हें चाहने वाले अपने-अपने तरीके से उनका जन्मदिवस मना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहाड़ी स्तिथ भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में दिव्यांगों के बीच तीन पहिया साइकिल वितरण कर उनका जन्मदिन मनाया.
'सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे पीएम मोदी का जन्मदिन'
इस मौके पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत दिव्यांगों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मोदी जी ने विकलांगों को दिव्यांग के रूप में एक नया नाम दिया है. वे एक गरीब परिवार में जन्म लिए, इसी का नतीजा है कि वे गरीबों, पीड़ितों और वंचितों का दर्द समझ सकते हैं. केंद्र और राज्य की सरकार दिव्यांगों के लिए की योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि मोदी की यह खासियत है कि वे अमेरीका के राष्ट्रपति से भी बात कर सकते हैं और गांव की एक गरीब महिला से भी.
'बिहार के विकास पर है पीएम का ध्यान'
वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने मोदी के 70वें जन्मदिन पर जल्ला वाले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर 70 दीप जलाए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इश्वर से मोदी जी को दिर्घायु करने कामना की. मोदी जी बिहार को लगातार कई सौगात दे रहे हैं. उनका मानना है कि देश के विकास में पूर्वी राज्यों का विकास बहुत जरूरी है. पूर्वी राज्यों में भी बिहार के विकास पर उनका खास ध्यान है.