पटना: जिले के बाढ़ थाना इलाके में एक युवती से छेड़छाड़ के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने बाढ़ थाने के मुख्य गेट के सामने हंगामा किया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई.
पूरा मामला
बाढ़ थाना के सलेमपुर मोहल्ले में कथित सुलेशन गैंग ने अंधेरे का लाभ उठाकर एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर मोहल्ले वाले इक्ट्ठा हो गए. उन्होंने मनचलों को खदेड़ा. जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई.
सड़क पर अफरा-तफरी
बता दें कि थाना गेट के बाहर झगड़ा होता देखकर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और कुछ लोगों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन सभी फरार हो गए. इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.
'पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'
घटना के बारे में लोगों ने बताया कि थाने के आसपास सुलेशन गैंग का आतंक कायम है. इस गैंग के लड़के गली-नुक्कड़ पर खड़े रहते हैं, जो नशे की हालत में महिलाओं और किशोरियों को छेड़ते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ठोस कदम नहीं उठा रही है.