ETV Bharat / state

Patna Opposition Meeting: तीन घंटे की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, जानिए किसके पास कितनी सीट...

बिहार में विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. करीब तीन घंटे की बैठक में इसमें नीतीश कुमार को संयोजन बनाने से लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर विचार किया गया. इस बैठक में 15 दल के 27 वरीष्ठ नेता शामिल हुए है, जो एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे. देखें एक रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 5:09 PM IST

बिहार में विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

पटनाः बिहार में विपक्षी एकता की बैठक हुई, जिसमें देशभर के तमाम विपक्षी दल के नेता शामिल हुए. इसमें कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन से लेकर आप के अरविंद केजरीवाल तक 15 दल के 27 नेता शामिल हुए. तीन घंटे की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक का एक ही उद्देश्य है कि सभी विपक्ष एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ें और भाजपा को केंद्र से बेदखल करने में सफल हो. इन तमाम मुद्दों पर महाबैठक हुई.

यह भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : CM नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्यों हो रही बैठकः लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए यह बैठक की गई है. बैठक के बाद सब की जिम्मेदारी तय की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में यह बैठक हुई है. इस बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार ने खुद विपक्ष के नेताओं को न्योता दिया था. नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों का इसीलिए गठबंधन चाहते हैं कि जिससे बीजेपी के खिलाफ अधिकांश लोकसभा सीटों पर विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सके और बीजेपी को पराजित किया जा सके.

कौन-कौन शामिलः JDU से नीतीश कुमार और ललन सिंह, RJD से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और संजय झा, INC से मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, AAP से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सिंह, राघव चड्ढा और संजय सिंह, DMK के एमके स्टालिन और टीआर बालू, AITC से ममता बनर्जी, फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ'ब्रायन, JMM से हेमंत सोरेन, SS-UBT से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राऊत, NCP से शरद पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल, सपा से अखिलेश यादव, CPI-M से सीताराम येचुरी, NC से उमर अब्दुल्ला, PDP से महबूबा मुफ्ती, CPI-ML से दीपंकर भट्टाचार्य और CPI से डी राजा शामिल हुए.

बैठक में क्या हुआः बैठक में क्या फैसला लिया गया, इसकी अधिकारिक घोषणा होना बांकी है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को संयोजन बनाने पर विचार किया गया है. वहीं सीट विभाजन की भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अध्यादेश मामले पर भी चर्चा की गई. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और जिन राज्यों में कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों की सीधी लड़ाई है, इस पर भी चर्चा की गई.

अभी किसके पास कितनी सीटः लोकसभा की बात करें तो कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 49 सीट है. इसके बाद DMK के पास 24 और तृणमूल कांग्रेस के पास 23 सीट है. इसी तरह जदयू के पास 16, शिवसेना (उद्धव गुट) के पास 6, NCP के पास 5, आप के पास 1, सपा के पास 3, JMM के पास 1, CPM के पास 3, CPI 2 और नेशनल कांफ्रेंस के पास 3 सीट है. दूसरी ओर राज्यसभा में भी कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 31 सीट है. इसके बाद DMK के पास 10, तृणमूल कांग्रेस के पास 12, JDU के पास 5, शिवसेना (उद्धव गुट) 3, NCP के पास 4, आप से पास 10 सपा के पास 3, JMM के पास 2, CPM के पास 3, CPI के पास 2 सीट है. नेशनल कांफ्रेंस के पास एक भी सीट नहीं है.

कांग्रेस का पलड़ा भारीः वर्तमान सीट के हिसाब से देखें तो हर मामले में कांग्रेस आगे है. अब बैठक के बाद तय हो पाएगा कि किसे क्या जिम्मेदारी मिलती है. बैठक में तय किया गया है कि लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ना है और भाजपा को केंद्र से बेदखल कर देना है. हालांकि प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. अगर पीएम पद को लेकर बात होती है तो इसमें कांग्रेस का पलड़ा भारी है. हालांकि यह भी चर्चा हुई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के संयोजन में लोकसभा चुनाव लड़ा जाए. इसका फैसला बैठक के बाद ही तय हो पाएगा.

बिहार में विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

पटनाः बिहार में विपक्षी एकता की बैठक हुई, जिसमें देशभर के तमाम विपक्षी दल के नेता शामिल हुए. इसमें कांग्रेस से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन से लेकर आप के अरविंद केजरीवाल तक 15 दल के 27 नेता शामिल हुए. तीन घंटे की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक का एक ही उद्देश्य है कि सभी विपक्ष एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ें और भाजपा को केंद्र से बेदखल करने में सफल हो. इन तमाम मुद्दों पर महाबैठक हुई.

यह भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : CM नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक खत्म, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्यों हो रही बैठकः लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए यह बैठक की गई है. बैठक के बाद सब की जिम्मेदारी तय की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में यह बैठक हुई है. इस बैठक के लिए सीएम नीतीश कुमार ने खुद विपक्ष के नेताओं को न्योता दिया था. नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों का इसीलिए गठबंधन चाहते हैं कि जिससे बीजेपी के खिलाफ अधिकांश लोकसभा सीटों पर विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार उतारा जा सके और बीजेपी को पराजित किया जा सके.

कौन-कौन शामिलः JDU से नीतीश कुमार और ललन सिंह, RJD से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और संजय झा, INC से मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, AAP से अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सिंह, राघव चड्ढा और संजय सिंह, DMK के एमके स्टालिन और टीआर बालू, AITC से ममता बनर्जी, फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ'ब्रायन, JMM से हेमंत सोरेन, SS-UBT से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राऊत, NCP से शरद पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल, सपा से अखिलेश यादव, CPI-M से सीताराम येचुरी, NC से उमर अब्दुल्ला, PDP से महबूबा मुफ्ती, CPI-ML से दीपंकर भट्टाचार्य और CPI से डी राजा शामिल हुए.

बैठक में क्या हुआः बैठक में क्या फैसला लिया गया, इसकी अधिकारिक घोषणा होना बांकी है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार को संयोजन बनाने पर विचार किया गया है. वहीं सीट विभाजन की भी चर्चा होने की बात सामने आ रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अध्यादेश मामले पर भी चर्चा की गई. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और जिन राज्यों में कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों की सीधी लड़ाई है, इस पर भी चर्चा की गई.

अभी किसके पास कितनी सीटः लोकसभा की बात करें तो कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 49 सीट है. इसके बाद DMK के पास 24 और तृणमूल कांग्रेस के पास 23 सीट है. इसी तरह जदयू के पास 16, शिवसेना (उद्धव गुट) के पास 6, NCP के पास 5, आप के पास 1, सपा के पास 3, JMM के पास 1, CPM के पास 3, CPI 2 और नेशनल कांफ्रेंस के पास 3 सीट है. दूसरी ओर राज्यसभा में भी कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 31 सीट है. इसके बाद DMK के पास 10, तृणमूल कांग्रेस के पास 12, JDU के पास 5, शिवसेना (उद्धव गुट) 3, NCP के पास 4, आप से पास 10 सपा के पास 3, JMM के पास 2, CPM के पास 3, CPI के पास 2 सीट है. नेशनल कांफ्रेंस के पास एक भी सीट नहीं है.

कांग्रेस का पलड़ा भारीः वर्तमान सीट के हिसाब से देखें तो हर मामले में कांग्रेस आगे है. अब बैठक के बाद तय हो पाएगा कि किसे क्या जिम्मेदारी मिलती है. बैठक में तय किया गया है कि लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ना है और भाजपा को केंद्र से बेदखल कर देना है. हालांकि प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. अगर पीएम पद को लेकर बात होती है तो इसमें कांग्रेस का पलड़ा भारी है. हालांकि यह भी चर्चा हुई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के संयोजन में लोकसभा चुनाव लड़ा जाए. इसका फैसला बैठक के बाद ही तय हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.