पटना: भाकपा(माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अपनी विफलताओं और नाकामियों को छुपाने के लिए कुछ भी घोषणा और झूठे वादे कर देती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कसा तंज
दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन बनेगी तो वह हर देशवासी के लिए होगी. बिहार चुनाव के समय इस तरीके की बातें करना और घोषणा करना आचार संहिता का उल्लंघन है. इसको लेकर हम चुनाव आयोग से भी बात करेंगे और इस मामले पर गंभीरता से बात रखेंगे.
पीएम मोदी बोलते हैं झूठ
पूरे देश में कोरोना वायरस दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार कहती है कि अब सब कुछ ठीक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या तो झूठ बोलते हैं या तो आधा सच. लंबे समय के बाद लोगों के सामने आए.
सरकार को जनता से लेना देना नहीं
उन्होंने कोरोना पर बताया कि अब ठीक है. हालात पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. केवल बिहार चुनाव के लिए सरकार के मंत्री या प्रधानमंत्री कुछ भी बात कह देते हैं. उन्हें बस चुनाव जीतने से मतलब है. जनता से और जनादेश से कोई लेना देना नहीं.