ETV Bharat / state

Digital Rupee : अब पटना नगर निगम क्षेत्र में हो सकेगा डिजिटल करेंसी ई रुपया का इस्तेमाल, जानें फायदे

author img

By

Published : May 24, 2023, 2:23 PM IST

पटना नगर निगम डिजीटल करेंसी ई रुपये का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला नगर निगम बन गया है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्मित इस डिजिटल करेंसी का उपयोग पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए महापौर सीता साहू ने कहा है कि हमारी कोशिश अधिक से अधिक लोगों तक सुविधा उपलब्ध करवाने की होगी.

पटना नगर निगम क्षेत्र में डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल
पटना नगर निगम क्षेत्र में डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल

पटना: आरबीआई के रिजनल हेड संजीव दयाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब डिजिटल करेंसी का उपयोग पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा. नगर निगम मुख्यालय मौर्या लोक परिसर में पूर्ण रूप में इस पेमेंट सिस्टम को अपनाया जाएगा. इसके साथ ही पटना नगर निगम के सभी अंचल और पेमेंट काउंटरों पर भी इसका उपयोग किया जाएगा. पार्षदों को मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन कराकर उन्हें डिजिटल करेंसी ई रुपये के लाभ और इस्तेमाल की जानकारियां दी गई है.

ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: 2000 के नोट पर लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता वायरल, देखें VIDEO

डिजिटल करेंसी से क्या सहूलियत होगी?: पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने कहा है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. हमारे लिए गर्व की बात है डिजिटल पेमेंट की राह पर पटना नगर निगम बढ़ रहा है. हम लगातार इसे आगे बढ़ाते रहेंगे. पटना नगर निगम की ओर से उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आमजनों को पटना नगर निगम की तरफ से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए. भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल हेड संजीव दयाल ने मंगलवार को ई रुपये जारी करने के मौके पर कहा कि यह एक बेहतर और सुरक्षित सिस्टम है, जहां पेमेंट करते ही तत्काल रूप से राशि क्रेडिट होती है. पटना नगर निगम द्वारा पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया है, यह बेहतर रूप से परिणाम देगा.

90 से 95 प्रतिशत तक ऑनलाइन भुगतान का लक्ष्य: वहीं, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम के कार्यों को जनसुलभ बनाने और पेमेंट की प्रक्रिया को आसान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. नो कॉस्ट प्रोसेस के तहत ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पटना नगर निगम की आय बढ़ने के साथ ही आम लोगों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. वर्तमान समय में पटना नगर निगम में ऑनलाइन भुगतान 30 प्रतिशत हो रहा है और इसे 90 से 95 प्रतिशत करना हमारा लक्ष्य है.

पटना: आरबीआई के रिजनल हेड संजीव दयाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब डिजिटल करेंसी का उपयोग पूरे पटना नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा. नगर निगम मुख्यालय मौर्या लोक परिसर में पूर्ण रूप में इस पेमेंट सिस्टम को अपनाया जाएगा. इसके साथ ही पटना नगर निगम के सभी अंचल और पेमेंट काउंटरों पर भी इसका उपयोग किया जाएगा. पार्षदों को मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन कराकर उन्हें डिजिटल करेंसी ई रुपये के लाभ और इस्तेमाल की जानकारियां दी गई है.

ये भी पढ़ें: 2000 Rupee Note: 2000 के नोट पर लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता वायरल, देखें VIDEO

डिजिटल करेंसी से क्या सहूलियत होगी?: पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने कहा है कि यह एक अच्छी शुरुआत है. हमारे लिए गर्व की बात है डिजिटल पेमेंट की राह पर पटना नगर निगम बढ़ रहा है. हम लगातार इसे आगे बढ़ाते रहेंगे. पटना नगर निगम की ओर से उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आमजनों को पटना नगर निगम की तरफ से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए. भारतीय रिजर्व बैंक के रिजनल हेड संजीव दयाल ने मंगलवार को ई रुपये जारी करने के मौके पर कहा कि यह एक बेहतर और सुरक्षित सिस्टम है, जहां पेमेंट करते ही तत्काल रूप से राशि क्रेडिट होती है. पटना नगर निगम द्वारा पहली बार इसका इस्तेमाल किया गया है, यह बेहतर रूप से परिणाम देगा.

90 से 95 प्रतिशत तक ऑनलाइन भुगतान का लक्ष्य: वहीं, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम के कार्यों को जनसुलभ बनाने और पेमेंट की प्रक्रिया को आसान करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. नो कॉस्ट प्रोसेस के तहत ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पटना नगर निगम की आय बढ़ने के साथ ही आम लोगों को घर बैठे सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. वर्तमान समय में पटना नगर निगम में ऑनलाइन भुगतान 30 प्रतिशत हो रहा है और इसे 90 से 95 प्रतिशत करना हमारा लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.