पटना: राजधानी में मंगलवार की रात पुलिस लाइन में एक विशाल पेड़ गिर जाने से 10 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और एसएसपी गरिमा मलिक उनसे मिलने पहुंचे.
डीजीपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
डीजीपी ने इलाजरत सभी पुलिसकर्मियों से हालचाल और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा. उन्होंने डॉक्टर से भी जवानों की तबीयत के बारे में बात की. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह डीजीपी ने पुलिस लाइन जाकर घटनास्थल का जायजा लिया.
सिर पैर और कमर में गंभीर चोटें
घायल जवानों के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार में हो रहा है. इस घटना में कई जवानों के सिर कईयों के पैर और कमर में गंभीर चोटें आईं हैं. ज्यादातर जवानों के सिर में चोट लगी है.