ETV Bharat / state

सुशांत सिंह सुसाइड केस को लेकर DGP ने की बैठक, पटना SSP को दिए कई निर्देश

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एडीजी पुलिस हेड क्वाटर, आईजी पटना रेंज और एसएसपी पटना के साथ बैठक की. वहीं डीजीपी ने पटना पुलिस की ओर से अब तक की गई जांच के बाबत पूरी जानकारी भी ली.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय
DGP गुप्तेश्वर पांडेय
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:31 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहम बैठक की है. यह बैठक एडीजी पुलिस हेड क्वाटर, आईजी पटना रेंज और एसएसपी पटना के साथ की है. इस बैठक के दौरान डीजीपी ने एसएसपी पटना से सुशांत मामले में फीडबैक भी लिया.

दरअसल, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पटना पुलिस की ओर से अब तक की गई जांच के बाबत पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में आगे किस तरह काम करना है इसको लेकर एसएसपी पटना को कई अहम दिशा निर्देश भी दिये. वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को दिशा निर्देश दिया.

'सीबीआई जांच की जरूररत नहीं'
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार सरकार खुल कर सामने आ गई है. बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने मांग की है कि बिहार से ये मामला मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है.

ईडी ने की जांच शुरु
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है. जहां महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं. वहीं अब ईडी ने भी करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी है.

ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा रिया के परिवार से दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी है. वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी मांगी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कॉपी ईडी को सौंप दी है. अब जल्द ही एजेंसी जांच शुरू कर सकती है.

सीबीआई जांच की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका(पीआईएल) को खारिज कर दिया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस बाबत बांबे उच्च न्यायालय का रूख करने को कहा. वहीं, इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया है. गृहमंत्री ने यह फैसला मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अहम बैठक की है. यह बैठक एडीजी पुलिस हेड क्वाटर, आईजी पटना रेंज और एसएसपी पटना के साथ की है. इस बैठक के दौरान डीजीपी ने एसएसपी पटना से सुशांत मामले में फीडबैक भी लिया.

दरअसल, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पटना पुलिस की ओर से अब तक की गई जांच के बाबत पूरी जानकारी ली. उन्होंने इस मामले में आगे किस तरह काम करना है इसको लेकर एसएसपी पटना को कई अहम दिशा निर्देश भी दिये. वहीं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को दिशा निर्देश दिया.

'सीबीआई जांच की जरूररत नहीं'
सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार सरकार खुल कर सामने आ गई है. बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने मांग की है कि बिहार से ये मामला मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है.

ईडी ने की जांच शुरु
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज होने के बाद केस में हर दिन नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है. जहां महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस केस की जांच कर रही हैं. वहीं अब ईडी ने भी करोड़ों रुपये के ट्रांसफर होने के आरोपों के बाद जांच शुरु कर दी है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती के परिवार से उनकी कंपनियों की जानकारी मांगी है.

ईडी अधिकारियों ने बिहार पुलिस से एफआईआर और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज मांगे हैं. इसके अलावा रिया के परिवार से दोनों कंपनियों के बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गयी है. वहीं ईडी सुशांत सिंह राजपूत के खातों की डिटेल भी मांगी. जिसके बाद बिहार पुलिस ने कॉपी ईडी को सौंप दी है. अब जल्द ही एजेंसी जांच शुरू कर सकती है.

सीबीआई जांच की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका(पीआईएल) को खारिज कर दिया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस बाबत बांबे उच्च न्यायालय का रूख करने को कहा. वहीं, इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई से जांच कराने के लिए मना कर दिया है. गृहमंत्री ने यह फैसला मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के बाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.