पटना: लॉकडाउन 5.0 का आगाज होने वाला है. बंदी के 2 महीने बीतने को हैं. ऐसे में किन्नर समुदाय पर भी बंदी का असर देखने को मिल रहा है. कई सामाजिक संस्था के इन जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रही है. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने जरूरतमंद किन्नर समुदाय में राशन वितरण किया.
राशन पाने के बाद किन्नरों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि लॉक डाउन के 2 महीने से ज्यादा होने वाले है. हमलोग ट्रेन में लोगों से पैसे की मांग कर अपना गुजर-बसर करते थे. लेकिन बंदी के कारण हमलोगों के भोजन पर ग्रहण लग गया था. राशन वितरण का कार्यक्रम कई सामाजिक संस्था के पहल पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ.
राशन पाकर खिल उठे चेहरे
राशन वितरण का यह कार्यक्रम किन्नीर, डोनेट कार्ट, नमोयोदान, दोस्तानासफर बिहार और गूंज नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की गई थी. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपनी उपस्थिति में राशन वितरण करवाया. मौके पर डीजीपी ने कहा कि किन्नर समुदाय हमारे समाज से किनारे नहीं है. वह भी समाज का एक अभिन्न हिस्सा है.
'किन्नर समुदाय भी समाज का एक अंग'
मौके पर सामाजिक संस्था गूंज नई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे बिहार में जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण किया जा रहा है. 100 ट्रांसजेंडरों के बीच खुद डीजीपी ने राशन वितरण किया है. गूंज नई दिल्ली संस्था आपदा के समय में भी लोगों की मदद के लिए खड़ी रहती है. संस्था के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किन्नर समुदाय भी हमारे समाज का एक अहम हिस्सा है. इसे बचाए रखना हमसभी लोगों की जिम्मेवारी है. मौके पर डिंपल, जैसमीन, अनुप्रिया सिंह, रेशमा प्रसाद और अंशु गुप्ता मौजूद रही.