पटना: बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस्तीफे की खबर वायरल हो गई. एक न्यूज पोर्टल ने इस खबर को प्रकाशित किया.
खबर के प्रकाशन के बाद तरह-तरह की बातें होने लगी. इसी बीच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि यह किस तरह की पत्रकारिता है ?
-
अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है.इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप ?
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है.इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप ?
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 23, 2020अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है.इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप ?
— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 23, 2020
ट्विटर पर किया बयान साझा
ट्विटर पर अपना बयान साझा करते हुए गुप्तेश्वर पांडेय ने लिखा 'अभी बिहार के एक पोर्टल न्यूज़ ने मेरे नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में एक झूठी खबर चला कर सनसनी फैला दी है. इसको किस स्तर की पत्रकारिता कहेंगे आप ?'
सुशांत मामले पर हैं एक्टिव मोड में
बता दें कि सुशांत मामले को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय काफी एक्टिव मोड में हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई जांच कराने पर अपनी बेबाकी से राय रखी थी. यही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस पर कई आरोप भी लगाए थे.