पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध के मद्देनजर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी, आईजी अचानक पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे. बता दें कि पटना एसएसपी कार्यालय में पटना जिला में घटित वारदातों पर समीक्षा बैठक की जा रही है.
पहली बार पहुंचे एसएसपी
एसके सिंघल बिहार के डीजीपी बनने के बाद पहली बार एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पत्रकारों ने सवाल खड़ा किया था कि डीजीपी फोन नहीं उठाते हैं. उसके बाद डीजीपी शनिवार को काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
यह था मामला
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डीजीपी के फोन ना उठाने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने फौरन डीजीपी को ही फोन कर डांट लगा दी. नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन कर कहा, हम यहां अटल पथ के उद्घाटन कार्यक्रम में आये थे. यहां हमको जानकारी मिली कि आप फोन नहीं उठाते. आपको कोई जानकारी मिले तो मीडिया को बताइए. आप पत्रकारों का फोन क्यों नहीं उठाते हैं. उन्होंने फोन पर डीजीपी को तल्ख लहजे में कहा कि आप फोन उठाने के लिए एक आदमी रखें.