पटना: पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमन्दिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए अब देश-विदेश के श्रद्धालु कुछ ही घंटों में पटना का सफर तय कर सकेंगे. दरअसल, केन्द्र सरकार ने चंडीगढ़ से पटना के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की व्यवस्था की है. पहली फ्लाइट गुरुवार को चंडीगढ़ से पटना पहुंची.
श्रद्धालुओं ने सरकार का किया धन्यवाद
चंडीगढ़ से आई डायरेक्ट फ्लाइट से कुल 127 डेलीगेट्स पटना साहिब के दर्शन के लिए पटना पहुंचे. इस दौरान पटना हवाई अड्डे पर पटना साहिब के प्रबन्धक कमिटी की ओर से सभी डेलीगेट्स का भव्य स्वागत किया गया. केन्द्र सरकार की इस व्यवस्था से सभी सिख श्रद्धालु काफी खुश हैं. उन्होंने केन्द्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी दिया.
कीर्तन दरबार के बाद होगा लंगर
बता दें कि पटना साहिब के दर्शन के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालु गुरुघर में हाजिरी लगाने के बाद देर शाम 8 बजे कीर्तन दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज की. यहां सामूहिक अरदास के बाद लंगर की व्यवस्था की गई.