पटनाः राजधानी पटना के बुद्धा मार्ग स्थित भव्य बांके बिहारी इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के तुरंत बाद ऐसी घटना (Crime In Patna) हुई, जिससे पुलिस से लेकर आम लोग तक हैरान और परेशान हैं. दरअसल जिस 100 करोड़ की लागत से बने मंदिर का लोकार्पण बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, उसी इस्कॉन मंदिर (Devotees Jewelery Theft In ISKCON Temple Patna) में पहले ही दिन चोरी की बड़ी वारदात को शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया. यहां पहुंचे कई श्रद्धालुओं के अभूषण चोरी कर लिए गए. अब पीड़ित लोग थाने के चक्कर काट रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना में भव्य इस्कॉन टेंपल का लोकार्पण, CM नीतीश ने कहा- 'आध्यात्मिक चेतना के संचार में प्रमुख भूमिका निभाएगा मंदिर'
मंदिर में चोरों का गिरोह था सक्रियः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को इस्कॉन मंदिर का लोकार्पण किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में बिहार के कई जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ विदेशों से भी विदेशी मेहमान इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे. लोकार्पण समारोह के दौरान ही मंदिर परिसर के अंदर मौजूद पटना और विदेशों से आए मेहमानों के गलों में पड़े सोने की चेन खींची जाने लगे. आभूषणों की चोरी करने वाले गिरोह ने ऐसा महौल बनाया कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. देखते ही देखते चेन स्नेचिंग की इस घटना में कई लोगों के चेन चोरों ने काट लिए. हालांकि इस दौरान एक महिला भीड़ के हत्थे चढ़ गई. जिसे पकड़कर लोगों ने पटना के कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया.
कोतवाली थाने पहुंची महिलाएंः घटना को लेकर दुबई से आई एक महिला के साथ साथ करीब आधा दर्जन महिलाएं पटना के कोतवाली थाने पहुंची में आभूषणों चोरी की कंप्लेंट लिखवाने पहुंची. यहां 8 महिलाओं ने अपने सोने की चेन गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिलाओं में दानापुर की अनिता कुमारी, एसके पूरी की सोनू, बहादुरपुर कॉलोनी की सारथी त्रिपाठी और गर्दनीबाग की सिंधु कुमारी, सुधा देवी और कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली माया चरण का नाम शामिल है. कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं, पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने कहा कि इस पूरे मामले का लिखित आवेदन देने के बाद भी पुलिस पीड़ितों को रिसीविंग की कॉपी देने से मना कर रही है.
ये भी पढ़ें- भगवान भी गर्मी से परेशान! धार्मिक नगरी गया के इस मंदिर में लगाना पड़ा AC
पकड़ी गई महिला से पूछताछः वहीं, पटना के इस्कॉन मंदिर के पकड़ी गई महिला के पास से एक कागज पर लिखे उर्दू में कुछ मंत्र और ताबीज को भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि मंदिर परिसर में भीड़ के हत्थे चढ़ी महिला लगातार अपने आप को निर्दोष बता रही थी. थाना परिसर में ही वह बार-बार बेहोश हो रही थी. मंदिर परिसर से लोगों के द्वारा पकड़ी गई इस महिला के पास से कोई आभूषणों की बरामदगी नहीं हुई है. फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपित महिला को बेहतर इलाज के लिए देर रात पटना के पीएमसीएच भेजा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पणः दरअसल, पटना में मंगलवार को 100 करोड़ रुपये की लागत से बने इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई वीआईपी और समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. इस दौरान इस्कॉन मंदिर में बदमाशों का एक गैंग भी सक्रिय था. इस गैंग ने भीड़ का फायदा उठाते हुए कई महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा लिए. बताया जाता है इन शातिरों ने भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया. हांलाकि कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी.
100 करोड़ से ज्यादा की लागत से बना मंदिर: बता दें कि यह दिव्य भव्य मंदिर 100 करोड़ से अधिक की लागत से बना है और इसमें एक साथ 10,000 से अधिक लोगों के अकोमोडेशन की क्षमता है. बहुमंजिला मंदिर का स्वरूप काफी दिव्य है और मंदिर के द्वितीय तल पर स्थित बांके बिहारी के कक्ष में बांके बिहारी की प्रतिमा का स्वरूप भी काफी दिव्य है. इस मंदिर की दिव्यता और भव्यता ऐसी है कि यह माना जा रहा है कि पटना में यह मंदिर एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनेगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP