पटना : लोक आस्था के महान पर्व का संध्याकालीन अर्घ्य संपन्न हो गया है. बड़ी संख्या में छठ व्रती पटना में गंगा किनारे आकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है. आज पटना के घाट का अलग ही नजारा दिखने को मिल रहा है. लोग गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे हुए थे. बता दें कि कल यानी 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. कल उदयाचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समान हो जाएगा.
बैंड बाजा के साथ छठ पूजा : पटना के गंगा घाट पर ऐसे दर्जनों परिवार के लोग बैंड बाजा के साथ घर से निकल छठ घाट पर पहुंचे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी मन्नत पूरी होने पर बैंड बाजा लेकर आए हैं. हम लोग धूमधाम से छठ मना रहे हैं.
मन्नत हुई पूरी तो छठ घाट पर बजवाया बाजा : छठ घाट पर बैंड बाजे के साथ पहुंचे सोनू कुमार का कहना है कि छठ मैया ने मन्नतें पूरी की हैं. यही कारण है कि हम लोग गाजे बाजे के साथ यहां आकर पूजा पाठ कर रहे हैं. श्रद्धालुओं ने क्या मन्नत पूरी हुई है यह तो नहीं बताया लेकिन कहा कि छठ माई के आशीर्वाद से हमारा परिवार बहुत आगे बढ़ा है. यही कारण है कि हम लोग आज बैंड बाजे के साथ यहां आक पूजा अर्चना कर रहे हैं.
''सभी का कल्याण हो. सब आगे बढ़ें. अपने परिवार और समाज की भलाई के लिए हम सब छठ करते हैं और छठी मैया से आशीर्वाद लेते हैं. उन्हीं की कृपा से सब कुछ सही है. हमारी मनोकामना पूर्ण हुई तो हम लोग बैंड बाजे के साथ यहां छठ घटा पर आकर पूजा पाठ कर रहे हैं.''- सोनू सिंह, श्रद्धालु
ये भी पढ़ें-