ETV Bharat / state

डिप्टी स्पीकर को भी याद आने लगी लालू की कुर्ता फाड़ होली, कहा- उनके होली पर थे सब फिदा - Political Holi of Bihar

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को लालू की होली खूब याद है. महेश्वर हजारी कहते हैं कि लालू प्रसाद जिस प्रकार से होली खेलते थे, सब फिदा हो जाते थे. महेश्वर हजारी का यह भी कहना है कि होली की यादें बहुत हैं. हम लोग घर-घर जाकर होली खेलते थे लेकिन अब तो कोरोना है. लोगों को बधाई देते हुए अपील भी करते हैं. लोग घरों में ही होली खेलें, वह भी बहुत सतर्कता के साथ. महेश्वर हजारी से खास बातचीत---

होली खेलते डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी
होली खेलते डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:03 PM IST

पटनाः लालू की होली पर सब फिदा हो जाते थे. जदयू के महेश्वर हजारी को हाल ही में डिप्टी स्पीकर बनाया गया है. होली का मौका हो और होली से जुड़ी हुई यादें मन में ना आएं, ऐसा कैसे हो सकता है. महेश्वर हजारी का भी कहना है कि लालू प्रसाद की होली बेहद खास होती थी. होली रंगों का त्योहार है और हम लोग जनता के बीच होली खेलने वाले लोगों में से हैं. घर-घर जाकर होली खेलते थे.

होली खेलते डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी
होली खेलते डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी

यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक का 'भांग वाला ज्ञान'- 'पांच नहीं... एक गिलास पीजिए और होली का आनंद लीजिए'

सभी फिदा थे होली खेलने के अंदाज पर
कोरोना ने सब कुछ खत्म कर दिया है. खतरनाक बीमारी है इसलिए बचना भी जरूरी है. लालू प्रसाद यादव की कुर्ता-फाड़ हुड़दंग वाली होली भला कोई भूल सकता है क्या? डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को भी लालू प्रसाद की होली खूब याद है. महेश्वर हजारी कहते हैं कि लालू जी की होली पर तो सब लोग फिदा हो जाते थे. कैसे कोई भूल सकता है. महेश्वर हजारी का यह भी कहना है कि होली में दलों की सीमा टूट जाती है और दुश्मनी भी समाप्त हो जाती है. लेकिन कोरोना के कारण इस बार होली पर काफी असर पड़ा है. ऐसे होली के मौके पर समर्थक जरूर महेश्वर हजारी का आवास हो पहुंच रहे हैं और उनसे गुलाल भी लगवा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यादें बनकर रह गई सियासी गलियारों की हुड़दंग वाली होली
बिहार में लालू प्रसाद की होली पूरे देश में चर्चा में रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों से लालू जेल की सजा काट रहे हैं और फिलहाल तो एम्स में इलाज चल रहा है. बड़े भाई का भी निधन हो गया है और इस बार कोरोना का भी असर है. बिहार में सियासी गलियारों की हुड़दंग वाली होली अब यादें ही बनकर रह गई हैं. मुख्यमंत्री आवास में भी होली को लेकर किसी तरह की हलचल नहीं है.

पटनाः लालू की होली पर सब फिदा हो जाते थे. जदयू के महेश्वर हजारी को हाल ही में डिप्टी स्पीकर बनाया गया है. होली का मौका हो और होली से जुड़ी हुई यादें मन में ना आएं, ऐसा कैसे हो सकता है. महेश्वर हजारी का भी कहना है कि लालू प्रसाद की होली बेहद खास होती थी. होली रंगों का त्योहार है और हम लोग जनता के बीच होली खेलने वाले लोगों में से हैं. घर-घर जाकर होली खेलते थे.

होली खेलते डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी
होली खेलते डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी

यह भी पढ़ें- नीतीश के विधायक का 'भांग वाला ज्ञान'- 'पांच नहीं... एक गिलास पीजिए और होली का आनंद लीजिए'

सभी फिदा थे होली खेलने के अंदाज पर
कोरोना ने सब कुछ खत्म कर दिया है. खतरनाक बीमारी है इसलिए बचना भी जरूरी है. लालू प्रसाद यादव की कुर्ता-फाड़ हुड़दंग वाली होली भला कोई भूल सकता है क्या? डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को भी लालू प्रसाद की होली खूब याद है. महेश्वर हजारी कहते हैं कि लालू जी की होली पर तो सब लोग फिदा हो जाते थे. कैसे कोई भूल सकता है. महेश्वर हजारी का यह भी कहना है कि होली में दलों की सीमा टूट जाती है और दुश्मनी भी समाप्त हो जाती है. लेकिन कोरोना के कारण इस बार होली पर काफी असर पड़ा है. ऐसे होली के मौके पर समर्थक जरूर महेश्वर हजारी का आवास हो पहुंच रहे हैं और उनसे गुलाल भी लगवा रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

यादें बनकर रह गई सियासी गलियारों की हुड़दंग वाली होली
बिहार में लालू प्रसाद की होली पूरे देश में चर्चा में रही है. लेकिन पिछले कुछ सालों से लालू जेल की सजा काट रहे हैं और फिलहाल तो एम्स में इलाज चल रहा है. बड़े भाई का भी निधन हो गया है और इस बार कोरोना का भी असर है. बिहार में सियासी गलियारों की हुड़दंग वाली होली अब यादें ही बनकर रह गई हैं. मुख्यमंत्री आवास में भी होली को लेकर किसी तरह की हलचल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.