पटना: राजधानी पटना में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day in Patna) पर आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरुकता मार्च का आयोजन किया गया. इसे लेकर इको पार्क में सैकड़ों बच्चे और लोग इकट्ठा हुए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने किया. वहीं तेजस्वी ने कार्य्रकम को सम्बोधित भी किया और लोगों के बीच इसे लेकर जागरुकता फैलाने की बात कही.
पढ़ें-सीतामढ़ी में विश्व एड्स दिवस पर निकली गई जागरुकता रैली
बीमारी से शर्माने और डरने की जरूरत नहीं: तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इस बीमारी को लेकर लोगों में जागरुकता आये और लोग भी इसके बारे में जानकारी ले सके. इस बीमारी से शर्माने और डरने की जरूरत नहीं है. स्वाथ्य विभाग द्वारा कई केंद्र पर जांच केंद्र बनाया गया है जहां जाकर लोग जांच करवा सकते हैं. सभी लोगों को इस बीमारी से घृणा करने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग पीड़ित को देखकर भागते है, यह ठीक नहीं है. वहीं इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हमेशा खुद का ध्यान रखने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा भी समय समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. आज इसको लेकर पत्रिका का लोकापर्ण भी किया गया है. बिहार में अभी एड्स के मरीज की संख्या अन्य राज्यो से कम है यह अच्छी बात है.
"आज जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि इस बीमारी को लेकर लोगों में जागरुकता आये और लोग भी इसके बारे में जानकारी ले सके. इस बीमारी से शर्माने और डरने की जरूरत नहीं है. स्वाथ्य विभाग द्वारा कई केंद्र पर जांच केंद्र बनाया गया है जहां जाकर लोग जांच करवा सकते हैं. सभी लोगों को इस बीमारी से घृणा करने की जरूरत नहीं है. कुछ लोग पीड़ित को देखकर भागते है, यह ठीक नहीं है. वहीं इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हमेसा खुद का ध्यान रखने की जरूरत है."-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
स्वास्थ्य विभाग लोगों को कर रहा है जागरूक: स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के जरिए लोगों तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई है कि एड्स लाइलाज बीमारी नहीं है. जिन लोगों को यह बीमारी चपेट में ले लेती है निश्चित तौर पर उनसे घृणा नहीं करनी चाहिए. एड्स दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के सहयोग से लगातार स्वास्थ्य विभाग इस तरह का जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करता है. आज इको पार्क से हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर मार्च कर लोगों को यह संदेश फैलाने की कोशिश की है. एड्स के रोगी के साथ कभी भी घृणा या द्वेष नहीं करना चाहिए.
पढ़ें- World AIDS Day: सुदर्शन पटनायक ने जागरूकता के लिए बनाया सैंड आर्ट