पटनाः डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (CM TarKishore Prasad) के परिजनों को टेंडर दिए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. इसी बीच डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री आवास (chief minister residence) पहुंचे. जहां उन्होंने खान एवं भूतत्व विभाग की बैठक में भाग लिया. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने टेंडर मामले पर भी उनसे बात की.
ये भी पढ़ेंः साला... दामाद... बहू सबको ठेका... आरोप डिप्टी सीएम पर... तेजस्वी के निशाने पर CM नीतीश
मुख्यमंत्री आवास में खान भूतत्व विभाग की बैठक चल रही है. विभाग के मंत्री जनक राम भी बैठक में मौजूद हैं. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी बैठक में शामिल हैं. लेकिन जो जानकारी मिल रही है वो इस बात का संकेत दे रही है कि मुख्यमंत्री टेंडर मामले में भी तारकिशोर प्रसाद से बातचीत कर सकते हैं.
टेंडर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है. विपक्ष पूरे मामले पर हमलावर है. सरकार के लिए ये मामला भारी पड़ सकता है. क्योंकि विपक्ष सीएम नीतीश पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है.
ऐसे में बैठक के बाद जब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सीएम आवास से बाहर निकलेंगे और जानकारी देंगे तभी पता चलेगा कि क्या कुछ मुख्यमंत्री से बातचीत हुई और उनका पूरे मामले में क्या कहना है.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम के बहाने तेजस्वी ने नीतीश को दिखायी 'आंख', तो जेडीयू बताने लगी 'औकात'
दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की बहू, साले और दामाद को सरकारी नल-जल योजना का 58 करोड़ का ठेका दिये जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. अब देखना ये होगा कि सरकार की तरफ से इस मामले में क्या कुछ बयान आता है.