पटनाः बिहारी मजदूरों को बिहार वापस लाने को लेकर बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बगैर विशेष ट्रेन के दूसरे राज्यों से मजदूरों को बिहार लाना संभव नहीं है.
विशेष ट्रेन के बगैर बिहारी मजदूरों को लाना संभव नहीं
वहीं, केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार के पहल के बाद दूसरे राज्यों से मजदूरों को वापस बुलाने को लेकर सहमति दे दी है. लेकिन बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. बिहार के बाहर 30 लाख से ज्यादा बिहारी मजदूर फंसे है और बिहार सरकार के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह उन्हें वापस ला सके.