पटना: बिहार में लगातार बढ़ते अपराध पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सफाई दी है. तेजस्वी यादव क्राइम को लेकर झूठा प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के अनुसार अपराध के मामले में बिहार 25वां स्थान पर है. प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है. सरकार के गठन के फौरन बाद मुख्यमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक बुलाई और उचित निर्देश दिए हैं.
उपमुख्यमंत्री तार किशोर कहते हैं कि 'हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश में क्राइम कंट्रोल है'. तारकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि उनके मां-पिता जब राज्य की सत्ता पर काबिज थे तो बिहार में जंगलराज कायम था. उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कह कि राजद की सरकार किस तरह अपराधियों को संरक्षण मिलता था यह जनता जानती है. एनडीए की सरकार बिहार में है. यहां कानून का राज डंके की चोट पर स्थापित है. अपराधियों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.
सुशील मोदी की राज्य से छुट्टी नहीं, केन्द्र में दायित्व के लिए बुलाया गया है
वहीं जब पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सवाल पर वर्तमान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर ने कहा कि बीजेपी में किसी की भी कहीं से छुट्टी नहीं मिलती है. बल्कि संगठन उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपती है. सुशील मोदी का बिहार के बेहतरी में अभूतपूर्व योगदान है. जिसे सभी याद रखेंगे. उन्होंने जो खाका तैयार किया है उसके नक्शे कदम पर बिहार को नई ऊचांईयों पर ले जाएंगे.