पटना: राजधानी पटना में आवारा कुत्तों से आम नागरिक बहुत ही परेशान (Common Man Troubled By Stray Dogs In Patna) हैं. जिससे उन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों की बढ़ती हुई संख्या को रोकने के लिए पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है. पटना नगर निगम द्वारा शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष टीम की तैनाती की गई है. एजेंसी के माध्यम से पटना नगर निगम द्वारा यह कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Food Delivery Boy Died : पालतू कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से कूदा स्विगी डिलीवरी ब्वॉय, मौत
आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष टीम की तैनाती : मिली जानकारी के अनुसार आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए दो विशेष वाहन भी होगें. इसके साथ ही रामाचक बैरिया में आवारा कुत्तों के लिए अस्पताल की जगह चयनित की गई है. जहां अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. पटना नगर निगम द्वारा एजेंसी को वर्क ऑडर्र दिया जा चुका है. कुत्तों को पकड़ने के बाद नसबंदी, टीकाकरण और उनकी संख्या नियंत्रित करने के लिए अन्य जरूरी उपाय किए जाएंगे.
आवारा कुत्तों की होगी नसबंदी : एजेंसी के पास प्रशिक्षित चिकित्सक होंगे. जिनके नियंत्रण में सारी कार्रवाई होगी. एजेंसी को प्रतिदिन 30 कुत्तों को पकड़ने का टारगेट दिया गया है. एजेंसी सभी वार्डों का भ्रमण कर कुत्तों को पकड़ने का काम करेगी. इसकी रिपोर्ट भी मुख्यालय एवं नगर आयुक्त को देना अनिवार्य है. पटना नगर निगम द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि अगर उनके इलाके में पागल एवं चोटिल कुत्तों की समस्या है तो इसकी शिकायत 155304 पर कर सकते हैं. टीम द्वारा स्थल पर जाकर इस समस्या को दूर किया जाएगा.