ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के लेकर 34 जिलों में तैनात हुए अतिरिक्‍त फोर्स, रैफ के जवान संभालेंगे सुरक्षा व्‍यवस्‍था

बिहार में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 34 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह सभी पुलिस बल 18 अक्टूबर तक जिलों में मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Deployment of additional forces in 34 districts on Durga Puja in Bihar
Deployment of additional forces in 34 districts on Durga Puja in Bihar
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 1:42 PM IST

पटना: बिहार में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Bihar) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती (Deployment Of Police Forces) कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा अर्धसैनिक बल की कंपनियों की मांग की गई थी. ऐसे में बिहार को अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भी मिली हैं. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की इन कंपनियों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, राजधानी पटना सहित बिहार के 34 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. जो दुर्गा पूजा के विसर्जन तक प्रतिनियुक्त रहेंगे. पटना में सबसे ज्यादा 2210 सशस्त्र पुलिस बल 650 लाठी बल के अलावा होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें 200 महिला सिपाही को भी शामिल किया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा 100 पुलिस अधिकारी और 60 सिपाही भी पटना जिले में प्रचलित किए गए हैं. पटना के अलावा 35 अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह सभी पुलिस बल 18 अक्टूबर तक जिलों में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि पटना के अलावा नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, सीवान, सारण, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बेगूसराय जिले को अतिरिक्त फोर्स पुलिस मुख्यालय द्वारा मुहैया करवाया गया है.

पुलिस मुख्यालय ने सभी अतिरिक्त पुलिस बलों को हथियार, लाठी, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर लाइट किसके साथ इन सभी जिलों में तैनात रहने का निर्देश दिया है. यह सभी पुलिसकर्मी 19 अक्टूबर को अपने बटालियन या पूर्व में तैनाती वाले स्थल पर लौटेंगे.

वही, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हिंसा दंगा असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा पहुंचाने वाले स्थलों और लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. कुछ जिलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

यह भी पढ़ें - फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मिली हरी झंडी, यहां देखें डिटेल

पटना: बिहार में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Bihar) के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती (Deployment Of Police Forces) कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा अर्धसैनिक बल की कंपनियों की मांग की गई थी. ऐसे में बिहार को अर्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां भी मिली हैं. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की इन कंपनियों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - थाना वापस लौटेंगे पंचायत चुनाव में लगे पुलिसकर्मी, दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस मुख्यालय का निर्देश

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, राजधानी पटना सहित बिहार के 34 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. जो दुर्गा पूजा के विसर्जन तक प्रतिनियुक्त रहेंगे. पटना में सबसे ज्यादा 2210 सशस्त्र पुलिस बल 650 लाठी बल के अलावा होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें 200 महिला सिपाही को भी शामिल किया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा 100 पुलिस अधिकारी और 60 सिपाही भी पटना जिले में प्रचलित किए गए हैं. पटना के अलावा 35 अन्य जिलों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. यह सभी पुलिस बल 18 अक्टूबर तक जिलों में मौजूद रहेंगे.

बता दें कि पटना के अलावा नालंदा, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, सीवान, सारण, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बेगूसराय जिले को अतिरिक्त फोर्स पुलिस मुख्यालय द्वारा मुहैया करवाया गया है.

पुलिस मुख्यालय ने सभी अतिरिक्त पुलिस बलों को हथियार, लाठी, हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर लाइट किसके साथ इन सभी जिलों में तैनात रहने का निर्देश दिया है. यह सभी पुलिसकर्मी 19 अक्टूबर को अपने बटालियन या पूर्व में तैनाती वाले स्थल पर लौटेंगे.

वही, पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को पूर्व में दुर्गा पूजा के दौरान हिंसा दंगा असामाजिक तत्वों द्वारा बाधा पहुंचाने वाले स्थलों और लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. कुछ जिलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.

यह भी पढ़ें - फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को मिली हरी झंडी, यहां देखें डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.