पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे धनरुआ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जयसिंह ने धनरूआ अंचल कार्यालय का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. वह जैसे ही कार्यालय में पहुंचे कार्यालय में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गई. सचिव जयसिंह ने अंचल कार्यालय के मॉडल रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया .इसके अलावा दाखिल खारिज, भूमि स्वामित्व पत्र समेत विभिन्न मामलों में दिशा निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें : Patna News : धनरूआ में बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर बैठक, यहां के आठ पंचायत होते हैं प्रभावित
कार्य में तेजी लाने को कहा : निरीक्षण के दौरान जयसिंह ने नापी के मामले, अंचल के सैरात की पोर्टल पर एंट्री की स्थिति की जानकारी प्रभारी सीओ मधुमिता कुमारी से ली. जय सिंह ने कहा कि पोर्टल पर सभी सैरात की एंट्री जल्द से जल्द करा लें. इसके अलावा अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने का चेतावनी दी. दाखिल खारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, अतिक्रमण इत्यादि मामले के कार्य में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि जनहित में कार्य हो सके. इसके अलावा धनरूआ में अंचल 3400 दाखिल खारिज के लंबित मामले को तेजी लाकर निपटाने का निर्देश दिया.
आधार लिंक कराने का निर्देश : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जयसिंह ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी को जमाबंदी के साथ आधार लिंक कराने और कर्मचारी ऐप पर अपलोड करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही लंबित दाखिल खारिज के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का भी निर्देश दिया गया है. धनरूआ अंचल कार्यालय में जमाबंदी के साथ आधार नंबर लिंक कराने और सैराट पोर्टल पर एंट्री के अलावा कर्मचारी अपलोड करने का दिशा निर्देश दिया गया है.
"पोर्टल पर सभी सैरात की एंट्री जल्द से जल्द करा लें. इसके अलावा अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी" - जय सिंह, सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार