पटनाः रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया. इससे पहले बीजेपी नेता प्रेम कुमार के समर्थकों ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाने की मांग की है. शनिवार शाम को प्रेम कुमार अपने समर्थकों के साथ कारगिर चौक पहुंचे थे. जहां समर्थकों ने उनके पक्ष में नाराबाजी की.
हालांकि मीडिया से बात करते हुए प्रेम कुमार ने अपनी दावेदारी से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि एनडीए के विधायक दल की बैठक में जो फैसला होगा. उसे स्वीकार किया जाएगा. एनडीए एक जुट है. डिप्टी सीएम के रेस में होने के सवाल पर उन्हें कहा कि वह किसी रेस में नहीं है. कल राजनाथ सिंह आ रहे हैं. गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया जाएगा. उनकी उपस्थिति में एनडीए की बैठक होगी. उसी में फैसला लिया जाएगा.
रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर बीजेपी पर्यवेक्षक कल पटना आ रहे हैं. उनकी उपस्थिति नें बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में भी वह भाग लेंगे. जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वहीं दिपावली के दिन कामेश्वर चौपाल को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की भी चर्चा गरम रही.