पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के चुनावी परिणामों के लिए मतगणना जारी है. इस मतगणना में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. कई जगहों से बीजेपी नेताओं ने जीत भी हासिल कर ली है. इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखने को मिल रही है. बढ़त को देखते हुए पार्टी के नेताओं ने पार्टी से ही मुख्यमंत्री के कैंडिडेट की मांग की है.
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश कुमार खुद काफी समझदार व्यक्ति हैं. उनको अब केंद्र की राजनीति करनी चाहिए और यहां पर किसी बीजेपी के नेता को सीएम का पद दे देना चाहिए. बीजेपी हमेशा से सीएम नीतीश कुमार के साथ खड़ी रही है.
बीजेपी ने हमेशा दिया है नीतीश कुमार का साथ
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश मंत्री शत्रुघन कुमार साथी ने कहा कि लंबे समय तक हम ने नीतीश कुमार को समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अब चाहेंगे कि इस बार किसी बीजेपी के नेता को ही मुख्यमंत्री बनाएं. वहीं, बीजेपी नेता विरेंद्र कुमार सिंह और कमलजीत सिंह ने भी भाजपा कोटे से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. साथ ही बीजेपी कार्यसमिति के सदस्य कमलजीत सिंह ने कहा है कि इस बार के चुनाव में हमारी पार्टी को अधिक सीटें मिली है. ये जीत नरेंद्र मोदी के बदौलत हासिल हुई है लिहाजा सीएम भी बीजेपी कोटे से होने चाहिए.