पटना: कल देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. कल यह पता चल जाएगा कि देश की बागडोर किसके हाथ में जाएगी. हालांकि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भले ही कल है, लेकिन एग्जिट पोल ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर उसे जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया है.
एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा
विपक्ष एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा बता रहा है, विपक्ष की माने तो जीत महागठबंधन की होगी. पटना के पाटलिपुत्र सीट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. एक तरफ भाजपा एग्जिट पोल के आधार पर जीत का दावा कर रही है. तो वहीं राजद का कहना है कि जनता का असली रुझान कल काउंटिंग के बाद पता चल जाएगा. जीत महागठबंधन की होगी.
मनेर के लड्डू की बढ़ी मांग
पाटलिपुत्र सीट से दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से जीत का जश्न अभी से ही मनाना शुरू कर दिया है. दोनों तरफ से मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू बांटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. एक तरफ जहां भाजपा और जदयू ने मनेर के सभी मिष्ठान दुकानों में हजारों मन लड्डू का ऑर्डर दे रखा है. तो वहीं राजद भी इस मामले में पीछे नहीं है.
जीत के जश्न की तैयारी
जीत का जश्न मनाने में कोई कमी नही की जा रही है. उसके लिए मीसा भारती के साथियों ने भी अपने स्तर से सैकड़ों क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दे दिया है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. एक ओर भाजपा और उसकी समर्थित पार्टी जदयू कहती है कि जिस तरह एग्जिट पोल में हम आगे हैं. उसी प्रकार काउंटिंग के बाद भी एनडीए अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है.
बीजेपी की तैयारी
यही वजह है कि पटना ग्रामीण भाजपा अपने समर्थित पार्टियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में जीत की खुशी के लड्डू बांटने की तैयारी में है. इसलिए अभी से ही हजारों मन लड्डू का ऑर्डर मनेर के सभी मिठाई की दुकानों में दे दिया गया है.
भाई वीरेंद्र ने क्या कहा
राजद विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि एग्जिट पोल झूठ का पुलिंदा है और उन्हें पूरा विश्वास है. कि एग्जिट पोल से काउंटिंग का रिजल्ट एक अलग ही चौकाने वाला रिजल्ट होगा और महागठबंधन अपनी जीत के साथ एग्जिट पोल के साथ एनडीए की भी पोल खोल कर रख देगा. राजद विधायक ने कहा कि राजद की तरफ से भी काफी मात्रा में मनेर के लड्डू का ऑर्डर दिया गया है और जीत का लड्डू महागठबंधन ही बांटेगा.
दुकानदारों में खुशी की लहर
भाजपा के ऑर्डर किये हुए लड्डू से एनडीए के लोगों को ही सधाना होगा. इधर भाजपा और राजग के जीत की लड़ाई में लड्डू दुकानदारों की पौ बारह हो गई है. जीत किसी की भी हो फायदा सिर्फ मनेर के मिठाई दुकानदारों का होना तय है. दुकानदार भी काफी उत्साहित होकर बताते हैं कि उन्हें क्विंटल के क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डू बनाने का ऑर्डर मिला है.