ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पार्टियों में उत्साह, मनेर के लड्डूओं की बढ़ी डिमांड - counting

विपक्ष एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा बता रहा है, विपक्ष की माने तो जीत महागठबंधन की होगी. पटना के पाटलिपुत्र सीट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.

मनेर का स्वीट शॉप
author img

By

Published : May 23, 2019, 12:09 AM IST

पटना: कल देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. कल यह पता चल जाएगा कि देश की बागडोर किसके हाथ में जाएगी. हालांकि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भले ही कल है, लेकिन एग्जिट पोल ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर उसे जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया है.

एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा
विपक्ष एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा बता रहा है, विपक्ष की माने तो जीत महागठबंधन की होगी. पटना के पाटलिपुत्र सीट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. एक तरफ भाजपा एग्जिट पोल के आधार पर जीत का दावा कर रही है. तो वहीं राजद का कहना है कि जनता का असली रुझान कल काउंटिंग के बाद पता चल जाएगा. जीत महागठबंधन की होगी.

मनेर के लड्डू की बढ़ी मांग
पाटलिपुत्र सीट से दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से जीत का जश्न अभी से ही मनाना शुरू कर दिया है. दोनों तरफ से मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू बांटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. एक तरफ जहां भाजपा और जदयू ने मनेर के सभी मिष्ठान दुकानों में हजारों मन लड्डू का ऑर्डर दे रखा है. तो वहीं राजद भी इस मामले में पीछे नहीं है.

लड्डू दुकान में बनते लड्डू

जीत के जश्न की तैयारी
जीत का जश्न मनाने में कोई कमी नही की जा रही है. उसके लिए मीसा भारती के साथियों ने भी अपने स्तर से सैकड़ों क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दे दिया है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. एक ओर भाजपा और उसकी समर्थित पार्टी जदयू कहती है कि जिस तरह एग्जिट पोल में हम आगे हैं. उसी प्रकार काउंटिंग के बाद भी एनडीए अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है.

बीजेपी की तैयारी
यही वजह है कि पटना ग्रामीण भाजपा अपने समर्थित पार्टियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में जीत की खुशी के लड्डू बांटने की तैयारी में है. इसलिए अभी से ही हजारों मन लड्डू का ऑर्डर मनेर के सभी मिठाई की दुकानों में दे दिया गया है.

भाई वीरेंद्र ने क्या कहा
राजद विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि एग्जिट पोल झूठ का पुलिंदा है और उन्हें पूरा विश्वास है. कि एग्जिट पोल से काउंटिंग का रिजल्ट एक अलग ही चौकाने वाला रिजल्ट होगा और महागठबंधन अपनी जीत के साथ एग्जिट पोल के साथ एनडीए की भी पोल खोल कर रख देगा. राजद विधायक ने कहा कि राजद की तरफ से भी काफी मात्रा में मनेर के लड्डू का ऑर्डर दिया गया है और जीत का लड्डू महागठबंधन ही बांटेगा.

दुकानदारों में खुशी की लहर
भाजपा के ऑर्डर किये हुए लड्डू से एनडीए के लोगों को ही सधाना होगा. इधर भाजपा और राजग के जीत की लड़ाई में लड्डू दुकानदारों की पौ बारह हो गई है. जीत किसी की भी हो फायदा सिर्फ मनेर के मिठाई दुकानदारों का होना तय है. दुकानदार भी काफी उत्साहित होकर बताते हैं कि उन्हें क्विंटल के क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डू बनाने का ऑर्डर मिला है.

पटना: कल देश के लिए बहुत बड़ा दिन है. कल यह पता चल जाएगा कि देश की बागडोर किसके हाथ में जाएगी. हालांकि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भले ही कल है, लेकिन एग्जिट पोल ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर उसे जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया है.

एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा
विपक्ष एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा बता रहा है, विपक्ष की माने तो जीत महागठबंधन की होगी. पटना के पाटलिपुत्र सीट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. एक तरफ भाजपा एग्जिट पोल के आधार पर जीत का दावा कर रही है. तो वहीं राजद का कहना है कि जनता का असली रुझान कल काउंटिंग के बाद पता चल जाएगा. जीत महागठबंधन की होगी.

मनेर के लड्डू की बढ़ी मांग
पाटलिपुत्र सीट से दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से जीत का जश्न अभी से ही मनाना शुरू कर दिया है. दोनों तरफ से मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू बांटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. एक तरफ जहां भाजपा और जदयू ने मनेर के सभी मिष्ठान दुकानों में हजारों मन लड्डू का ऑर्डर दे रखा है. तो वहीं राजद भी इस मामले में पीछे नहीं है.

लड्डू दुकान में बनते लड्डू

जीत के जश्न की तैयारी
जीत का जश्न मनाने में कोई कमी नही की जा रही है. उसके लिए मीसा भारती के साथियों ने भी अपने स्तर से सैकड़ों क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दे दिया है. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. एक ओर भाजपा और उसकी समर्थित पार्टी जदयू कहती है कि जिस तरह एग्जिट पोल में हम आगे हैं. उसी प्रकार काउंटिंग के बाद भी एनडीए अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है.

बीजेपी की तैयारी
यही वजह है कि पटना ग्रामीण भाजपा अपने समर्थित पार्टियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में जीत की खुशी के लड्डू बांटने की तैयारी में है. इसलिए अभी से ही हजारों मन लड्डू का ऑर्डर मनेर के सभी मिठाई की दुकानों में दे दिया गया है.

भाई वीरेंद्र ने क्या कहा
राजद विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि एग्जिट पोल झूठ का पुलिंदा है और उन्हें पूरा विश्वास है. कि एग्जिट पोल से काउंटिंग का रिजल्ट एक अलग ही चौकाने वाला रिजल्ट होगा और महागठबंधन अपनी जीत के साथ एग्जिट पोल के साथ एनडीए की भी पोल खोल कर रख देगा. राजद विधायक ने कहा कि राजद की तरफ से भी काफी मात्रा में मनेर के लड्डू का ऑर्डर दिया गया है और जीत का लड्डू महागठबंधन ही बांटेगा.

दुकानदारों में खुशी की लहर
भाजपा के ऑर्डर किये हुए लड्डू से एनडीए के लोगों को ही सधाना होगा. इधर भाजपा और राजग के जीत की लड़ाई में लड्डू दुकानदारों की पौ बारह हो गई है. जीत किसी की भी हो फायदा सिर्फ मनेर के मिठाई दुकानदारों का होना तय है. दुकानदार भी काफी उत्साहित होकर बताते हैं कि उन्हें क्विंटल के क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डू बनाने का ऑर्डर मिला है.

Intro:लोकसभा में जीत किसकी होगी ये कल पता चलेगा पर जीत की तैयारी अभी से शुरू हो गई है ,जीत के बाद मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू से मुंह मीठा कराने चल रही है तैयारी।


Body:कल यानी 23 मई देश के लिए एक बहुत बड़ा दिन है कल यह पता चल जाएगा कि देश की बागडोर किसके हाथ में जाएगी। हालांकि लोकसभा के चुनाव का रिजल्ट भले ही कल है पर एग्जिट पोल ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर उसे जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया है लेकिन विपक्ष एग्जिट पोल को झूठ का पुलिंदा बता रहा है, विपक्ष की माने तो जीत महागठबंधन की होगी। पटना के पाटलिपुत्र सीट पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है एक तरफ भाजपा एग्जिट पोल के आधार पर जीत का दावा कर रही है तो वहीं राजद का कहना है कि जनता का असली रुझान कल काउंटिंग के बाद पता चल जाएगा, जीत महागठबंधन की होगी। पाटलिपुत्र सीट से दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने स्तर से जीत का जश्न अभी से ही मनाना शुरू कर दिया है। दोनों तरफ से मनेर के विश्व प्रसिद्ध लड्डू बांटने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है एक तरफ जहां भाजपा और जदयू ने मनेर के सभी मिष्ठान दुकानों में हजारों मन लड्डू का ऑर्डर दे रखा है तो वहीं राजद भी इस मामले में पीछे नहीं है जीत का जश्न मनाने में कोई कमी न ही उसके लिए मीसा भारती के साथियों ने भी अपने स्तर से सैकड़ों क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दे दिया है दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है एक और भाजपा और उसकी समर थी समर्थित पार्टी जदयू कहती है कि जिस तरह एग्जिट पोल में हम आ गए हैं उसी प्रकार काउंटिंग के बाद भी एनडीए अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है और यही वजह है कि पटना ग्रामीण भाजपा अपने समर्थित पार्टियों के साथ मिलकर पूरे इलाके में जीत की खुशी के लड्डू बांटने की तैयारी में है। इसलिए अभी से ही हजारों मन लड्डू का ऑर्डर मनेर के सभी मिठाई की दुकानों में दे दिया गया है यह पूछे जाने पर कि महागठबंधन की तरफ से भी लड्डू का ऑर्डर दिया गया है पर इस पर कहा गया कि महागठबंधन का लड्डू सिर्फ दुकान की शोभा बढ़ाता रह जाएगा क्योंकि मनेर का लड्डू विश्व प्रसिद्ध है तो इसको लेकर राजद खेमा भी चाहता है कि वह अपने जीत की खुशी इसी विश्व प्रसिद्ध लड्डू से लोगों का मुंह मीठा कर मनाएं ।राजद विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि एग्जिट पोल झूठ का पुलिंदा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि एग्जिट पोल से काउंटिंग का रिजल्ट एक अलग ही चौकाने वाला रिजल्ट होगा और महागठबंधन अपनी जीत के साथ एग्जिट पोल के साथ एनडीए की भी पोल खोल कर रख देगा। राजद विधायक ने कहा कि राजद की तरफ से भी काफी मात्रा में मनेर के लड्डू का ऑर्डर दिया गया है और जीत का लड्डू महागठबंधन ही बॉटेगा, भाजपा का ऑर्डर किया हुआ लड्डू से एनडीए के लोगों को ही सधाना होगा। इधर भाजपा और राजग के जीत की लड़ाई में लड्डू दुकानदारों की पौ बारह हो गई है। जीत किसी की भी हो फायदा सिर्फ मनेर के मिठाई दुकानदारों का होना तय है। दुकानदार जी काफी उत्साहित होकर बताते हैं कि उन्हें क्विंटल के क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डू बनाने का ऑर्डर मिला है जिससे वह काफी संख्या में कारीगर रखकर आर्डर पूरा करने में लगे हैं ताकि कल रिजल्ट आने से पहले कोई शिकायत का मौका नहीं मिले। बरहाल कल यह पता चल जाएगा कि एनडीए जीतेगा या महागठबंधन, मोदी देश की सत्ता पर दोबारा काबिज होंगे या देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा, पटना के पाटलिपुत्र सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल द्वारा जीतेंगे या राजद प्रत्याशी मीसा भारती जीतकर पहली बार संसद जाएगी। इन सारे सवालों का जवाब कल यानी 23 मई को काउंटिंग के बाद मिल जाएगा। पर जीत किसी की भी हो सभी पार्टियों ने अपने स्तर से जीत का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दि है और मनेर की मिठाई दुकानों में बन रहे शुद्ध देसी घी के स्वादिष्ट विश्व प्रसिद्ध बूंदी के लड्डू, काउंटिंग पूर्व की जा रही तैयारियों के गवाह है।


Conclusion:मनेर का लड्डू इतना प्रसिद्ध है कि जो भी यहां आता है एक बार मनेर का लड्डू जरूर चक्कर जाता है सुपरस्टार आमिर खान सहित कई बड़े स्टार और राजनीति स्वादिष्ट विश्व प्रसिद्ध लड्डू का स्वाद चख चुके हैं लिहाजा जीत का जश्न अगर फेमस मनेर के लड्डू से मुंह मीठा कराकर मनाया जाए तो जीत का जश्न दोगुना तो जरूर हो जाएगा भले ही जीत इंडिया की हो या महागठबंधन की दोनों ही शुरतो में ग्रामीण इलाकों के लोगों का मुंह मीठा होना तय है।

बाईट- भाई वीरेंद्र ,राजद विधायक मनेर(उजला कुर्ता में)
बाईट-सूर्यदेव त्यागी, पूर्व विधायक जदयू ,मनेर,(उजला बाल में)
बाईट-आशुतोष सिंह, भाजपा पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष,(उजला शर्ट में)

बाईट-दुकानदार-ब्लू टी-शर्ट में
बाईट-दुकानदार -ब्राउन शर्ट में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.