पटना: राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या से डर गए हैं. इस देखते हुए इम्युनिटी बूस्टर दवाओं की बिक्री लगातार बढ़ रही है. लोग दवा की दुकानों से इम्युनिटी पावर बढ़ाने वाली दवा की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लोग आयुर्वेद की दवा के अलावे एलोपैथ की दवा का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं.
इम्युनिटी बूस्टर का धड़ल्ले इस्तेमाल
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर कोरोना के लक्षण नहीं है फिर भी दवा का इस्तेमाल करके इससे बचा जा सकता है. वही आयुर्वेदिक दवा बेचने वाली देवयन्ति गुप्ता ने कहा कि इम्युनिटी बूस्टर के रूप में लोग अश्वगंधा, तुलसी, गिलोय, मुलेठी और विटामिन-C जिस दवा में है उसका धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं. इन सब दवाओं की काफी बिक्री बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि लोग इसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कर रहे है.
बढ़ गई है विटामिन-C की बिक्री
फार्मा राकेश सिंह ने कहा कि मेरे यहां लोग डॉक्टर के पुर्जे पर लिखा कर जब लाते हैं. तब हम उन्हें दवा देते हैं. लेकिन विटामिन-C टेबलेट की बिक्री वास्तव में काफी बढ़ गई है. लोग बूस्टर के रूप में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने जिंक टेबलेट की भी बिक्री हो रही है, लेकिन कम हो रही है. उन्होंने कहा कि विटामिन-C की बिक्री पहले से काफी बढ़ गई है. वहीं ग्राहक राजकुमार ने कहा कि विटामिन-C का हम लोग नियमित सेवन कर रहे हैं.