पटना (मसौढ़ी): बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब माफिया लगातार शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग (Excise Department) इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. पुलिस की ओर से जब्त किए गए शराब को समय-समय पर नष्ट कर दिया जाता है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में जब्त किए गए अवैध शराब को एसडीएम के नेतृत्व में विनिष्टीकरण किया गया.
ये भी पढ़ें:शराब कारोबारियों पर सहरसा पुलिस की सख्ती, एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर मसौढी अनुमंडल के मसौढी, धनरूआ, पुनपुन, भगवानगंज, पिपरा और रेल थाने में जब्त हुए विदेशी एवं देशी शराब का एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विनिष्टीकरण किया गया. जिसमें 3521 लीटर विदेशी शराब और 1273 लीटर देशी शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान मौकै पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी और सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
मसौढ़ी स्थित टाउन हॉल में विभिन्न थानों में जब्त देशी एवं विदेशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया. जहां मौके पर उत्पाद विभाग और सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भी कई थानों से जब शराब को नष्ट किया गया था. जिसमें धनरूआ थाना के शराब का विनिष्टीकरण नहीं हुई थी. जिसमें सबसे ज्यादा धनरूआ थाना क्षेत्र से जब्त शराब है.
ये भी पढ़ें:बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी, पटना जंक्शन पर 20 दिन में 800 लीटर शराब बरामद
ये भी पढ़ें:"बिहार में 'हिडन सोर्स ऑफ फंड कलेक्शन' का जरिया बनी शराबबंदी"