पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में बड़े पैमाने पर जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया. विनिष्टीकरण के वक्त बाढ़ अनुमंडल अधिकारी सुमित कुमार, बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल, बाढ़ सीओ शिवाजी सिंह और एक्साइज इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे.
देशी-विदेशी शराब का विनष्टीकरण
विदित हो कि अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छापेमारी के दौरान जो शराब बरामद की जाती है, उसे एक निश्चित अवधि पर विनिष्ट करने का प्रावधान है. इसी प्रावधान के अंतर्गत इसे एएसपी, सीओ और एक्साइज इंस्पेक्टर के मौजूदगी में इसे विनिष्ट किया गया.
कई थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बरामद किया शराब
इस दौरान उपस्थित बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि बीते बिहार विधानसभा चुनाव के समय से अब तक 1559 लीटर विदेशी शराब, 150 लीटर बियर और 398 लीटर देसी शराब अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस द्वारा बरामद कर जब्त किया गया था. जिसका आज विनष्टीकरण किया जा रहा है.