पटना : गर्मी की छुट्टियों के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए पटना और हावड़ा के बीच 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 02024, 02023 पटना-हावड़ा पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया. रेलवे प्रशासन के गर्मी छुट्टी पर मुसाफिरों की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके पहले भी कई रूटों पर चलाने का ऐलान किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: ओडिशा को दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी मिल सकती है- वैष्णव
समर स्पेशल ट्रेन का संचालन : गाड़ी संख्या 02024 पटना हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल 21 मई से 25 जून तक प्रति रविवार को पटना से 5:30 बजे प्रस्थान कर 5:43बजे पटना साहिब, 06:08 बजे बख्तियारपुर 6:20 बजे बाढ़, 6:45 बजे मोकामा, 6.52 बजे हाथीदाह, 7:13 बजे लखीसराय, 7:36 बजे जमुई, 08:21 बजे झाझा, 8:59 बजे जसीडीह, 9:20 बजे मधुपुर, 9: 52 बजे जामताड़ा, 10:06 बजे चितरंजन, 10:39 बजे आसनसोल, 11:15 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 13:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
पटना हावड़ा सुपरफास्ट चलेगी ट्रेन: वापसी में गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से 14:15 बजे प्रस्थान कर 16:8 बजे दुर्गापुर, 16:40 बजे आसनसोल, 17:14 बजे चितरंजन, 17:30 बजे जामताड़ा, 18:01 बजे मधुपुर, 18:26 बजे जसीडीह, 19:30 बजे झाझा, 19:50 बजे जमुई, 20:18 बजे लखीसराय, 20:38 बजे हाथीदह, 20:52 बजे मोकामा, 21:10 बजे बाढ़, 21:30 बजे बख्तियारपुर, 22:03 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22:30 बजे पटना पहुंचेगी. इन ट्रेनों को चलने से यात्रियों को सहूलियत मिलने वाली है.