ETV Bharat / state

पटना: भोजपुरी के 'शेक्सपियर' की मनाई गई पुण्यतिथि, योगदानों को किया गया याद - sanjay

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित की. साथ ही उनकी उपलब्धियों से लोगों को रूबरू कराया. इस मौके पर आरजेडी राष्ट्रीय उपाध्क्ष शिवानंद तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:46 AM IST

पटना: जिले के बिहार म्यूजियम में आखर द्वारा बिहारनामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भोजपुरी के मशहूर साहित्यकार भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान भिखारी ठाकुर की उपलब्धियों पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी मौजूद रहे.

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि


बिखारी ठाकुर पर की PHD
बिहारनामा कार्यक्रम की शुरुआत में भिखारी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि की गई. जिसके बाद वहां मौजूद तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ ने लोगों को भिखारी ठाकुर के योगदान को बताया. भिखारी ठाकुर के गुरु तबला वादक और उनके सभी सहयोगियों और उनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारियां भी दी. बता दें कि तैयब हुसैन ने भिखारी ठाकुर पर पीएचडी की हुई है. उन्होंने भिखारी ठाकुर पर साल 1988 में पीएचडी की थी.


नॉर्वे निवासी ने समझाया महत्व
इस कार्यक्रम में मौजूद नॉर्वे के निवासी डॉ प्रवीण झा ने बिहार के लोक गीत और उसमें स्त्रियों के महत्व को समझाया. उन्होंने भिखारी ठाकुर की रचना को विदेशियों के हर एहसासों से सभागार में मौजूद लोगों को जोड़ा और समाज से लुप्त हो गए लोक कला से लोगों को अवगत कराया.

भोजपुरी शेक्सपियर का योगदान
आखर सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिखारी ठाकुर को याद किया गया. संगीत और नृत्य में उनका दिया गया योगदान को लोगों से अवगत कराया गया. भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले उस इंसान की खूबियों को और उनसे जुड़े प्रेरणास्त्रोत बातें लोगों में साझा किया गया.

आरजेडी के नेता रहे मौजूद
इस कार्क्रम में राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ को वस्त्र प्रदान किया. साथ ही आखर से जुड़ा कैलेंडर प्रदान किया. आखर संस्था भोजपुरी भाषा की संस्कृति में उत्थान को लेकर काम करती है.

पटना: जिले के बिहार म्यूजियम में आखर द्वारा बिहारनामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में भोजपुरी के मशहूर साहित्यकार भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम के दौरान भिखारी ठाकुर की उपलब्धियों पर चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी मौजूद रहे.

बिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि


बिखारी ठाकुर पर की PHD
बिहारनामा कार्यक्रम की शुरुआत में भिखारी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि की गई. जिसके बाद वहां मौजूद तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ ने लोगों को भिखारी ठाकुर के योगदान को बताया. भिखारी ठाकुर के गुरु तबला वादक और उनके सभी सहयोगियों और उनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारियां भी दी. बता दें कि तैयब हुसैन ने भिखारी ठाकुर पर पीएचडी की हुई है. उन्होंने भिखारी ठाकुर पर साल 1988 में पीएचडी की थी.


नॉर्वे निवासी ने समझाया महत्व
इस कार्यक्रम में मौजूद नॉर्वे के निवासी डॉ प्रवीण झा ने बिहार के लोक गीत और उसमें स्त्रियों के महत्व को समझाया. उन्होंने भिखारी ठाकुर की रचना को विदेशियों के हर एहसासों से सभागार में मौजूद लोगों को जोड़ा और समाज से लुप्त हो गए लोक कला से लोगों को अवगत कराया.

भोजपुरी शेक्सपियर का योगदान
आखर सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिखारी ठाकुर को याद किया गया. संगीत और नृत्य में उनका दिया गया योगदान को लोगों से अवगत कराया गया. भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले उस इंसान की खूबियों को और उनसे जुड़े प्रेरणास्त्रोत बातें लोगों में साझा किया गया.

आरजेडी के नेता रहे मौजूद
इस कार्क्रम में राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ को वस्त्र प्रदान किया. साथ ही आखर से जुड़ा कैलेंडर प्रदान किया. आखर संस्था भोजपुरी भाषा की संस्कृति में उत्थान को लेकर काम करती है.

Intro:राजधानी पटना के बिहार म्यूजियम में आखर द्वारा बिहारनामा कार्यक्रम के जरिए भोजपुरी के मशहूर साहित्यकार भिखारी ठाकुर के पुण्यतिथि मनाया गया. इस कार्यक्रम के दौरान व्याख्यान, बतकही और गायन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार की संगीत परंपरा और भारतीय संगीत में भिखारी ठाकुर के योगदान के बारे में चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी सम्मिलित हुए.


Body:बिहारनामा कार्यक्रम के शुरुआत में भिखारी ठाकुर के चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद बतकही के दौरान तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के भिखारी ठाकुर के बारे में जिज्ञासा का जवाब दिया. तैयब हुसैन ने भिखारी ठाकुर पर पीएचडी की हुई है. उन्होंने भिखारी ठाकुर पर साल 1988 में पीएचडी हासिल की थी. उन्होंने भिखारी ठाकुर के गुरु तबला वादक व उनके सभी सहयोगियों और उनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारियां दी.

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने तैयब हुसैन और ऋषिकेश सुलभ को अंग वस्त्र प्रदान किया और आखर से जुड़ा कैलेंडर प्रदान किया. आखर संस्था भोजपुरी भाषा की संस्कृति में उत्थान को लेकर काम करती है.


Conclusion:नॉर्वे में रहने वाले पेशे से चिकित्सक डॉ प्रवीण झा ने बिहार के लोक गीतों और उस में स्त्रियों का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दी. उन्होंने भिखारी ठाकुर के रचना विदेशिया के हर एहसासों से सभागार में मौजूद लोगों को जोड़ा और समाज के लुप्त हो गए लोक कला से लोगों को अवगत कराया.
आखर के सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आज इस मौके पर भिखारी ठाकुर ने समाज में किस तरह से काम किया और समाज को क्या संदेश दिया उसे याद किया गया. बिहारी ठाकुर जी भोजपुरी के शेक्सपियर माने जाते हैं और उन्होंने भोजपुरी के साथ-साथ बिहार की संस्कृति में जो योगदान दिया है वह बिहार को गौरवान्वित करने वाला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.