ETV Bharat / state

पटना: लोआई नदी से मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:29 AM IST

पालीगंज अनुमंडल के पास लोआई नदी से खीड़ी मोर पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्मार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है. वहीं, पुलिस जांच में जुटी गई है.

Loi River
युवक की मौत

पटना: खिड़ी मोड थाने के क्षेत्र के लोआई नदी से एक युवक का शव बरामद कर इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं परिजनों ने हत्या का आशंका जताते हुए कहा है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. दूसरी ओर पुलिस अधिकारिक विशेष रूप से कुछ भी कहने से बच रही है.

मृतक की पहचान खिड़ी मोड थाने क्षेत्र के महुअरि गांव निवासी गनौरी मोची के पुत्र चैती मोची के रूप मे हुई है. मृतक के परिजनों का कहना हैै धर्मेंद्र जिसके साथ घूमने गया था, उसे गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ करेगी.

दो दिनों से लापता था युवक, शव बरामद
जानकारी के अनुसार, खिड़ी मोर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी गनोवरी मोची के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ चैतू (32) बताया जा रहा है. मृतक का भाई विजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले वह घर से गांव के एक लड़का के साथ गया था. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन कर जानने का कोशिश किया तो उसका मोबाइल बंद बता रहा था.

पढे़ं: हाइवे के लुटेरोंं ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट ली 1 करोड़ 7 लाख रुपए की दवा

लोआई नदी की सतह पर मिला युवक का शव
विजय ने बताया कि जिस युवक के साथ वह घर से गया था. उसका भी कही पता नहीं लग रहा है. संदेह के आधार पर चैतू के परिजनों ने लोआई नदी के किनारे खोजबीन करने लगे. इसी बीच एक पेड़ के पास चैतू का आधार कार्ड फेंका मिला. इसके बाद अनहोनी का संदेह होने लगा. वहीं, कुछ दूर जाने के बाद नदी की पानी की सतह पर चैतू का शव देखा गया. उसके बाद शव को नदी से बाहर निकाल कर खिड़ी मोर पुलिस को सूचना दिया.

पुलिस के मुताबिक युवक की डूबने से मौत
खिड़ीमोर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की मौत नदी में डूबकर होने की बात बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने हत्या की अशंका से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि मृतक धर्मेंद्र उर्फ चैतू का शव लोआई नदी से बरामद कर कागजी करवाई के बाद पोस्मार्टम कराने के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पटना: खिड़ी मोड थाने के क्षेत्र के लोआई नदी से एक युवक का शव बरामद कर इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं परिजनों ने हत्या का आशंका जताते हुए कहा है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. दूसरी ओर पुलिस अधिकारिक विशेष रूप से कुछ भी कहने से बच रही है.

मृतक की पहचान खिड़ी मोड थाने क्षेत्र के महुअरि गांव निवासी गनौरी मोची के पुत्र चैती मोची के रूप मे हुई है. मृतक के परिजनों का कहना हैै धर्मेंद्र जिसके साथ घूमने गया था, उसे गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ करेगी.

दो दिनों से लापता था युवक, शव बरामद
जानकारी के अनुसार, खिड़ी मोर थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी गनोवरी मोची के पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ चैतू (32) बताया जा रहा है. मृतक का भाई विजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले वह घर से गांव के एक लड़का के साथ गया था. जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन कर जानने का कोशिश किया तो उसका मोबाइल बंद बता रहा था.

पढे़ं: हाइवे के लुटेरोंं ने ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट ली 1 करोड़ 7 लाख रुपए की दवा

लोआई नदी की सतह पर मिला युवक का शव
विजय ने बताया कि जिस युवक के साथ वह घर से गया था. उसका भी कही पता नहीं लग रहा है. संदेह के आधार पर चैतू के परिजनों ने लोआई नदी के किनारे खोजबीन करने लगे. इसी बीच एक पेड़ के पास चैतू का आधार कार्ड फेंका मिला. इसके बाद अनहोनी का संदेह होने लगा. वहीं, कुछ दूर जाने के बाद नदी की पानी की सतह पर चैतू का शव देखा गया. उसके बाद शव को नदी से बाहर निकाल कर खिड़ी मोर पुलिस को सूचना दिया.

पुलिस के मुताबिक युवक की डूबने से मौत
खिड़ीमोर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की मौत नदी में डूबकर होने की बात बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने हत्या की अशंका से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि मृतक धर्मेंद्र उर्फ चैतू का शव लोआई नदी से बरामद कर कागजी करवाई के बाद पोस्मार्टम कराने के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.