पटना: लॉकडाउन की आड़ में बिहार में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. सरकार के दिशा निर्देश से कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है, तो दूसरी ओर लूट और हत्या जैसी वारदात भी बढ़ रहे हैं.
दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के पास अज्ञात युवक के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक कौन है, कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान पुलिस कर रही है. शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक पर हत्या ईंट-पत्थर से वारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
- चेकपोस्ट इलाके में युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका.
- स्थानीय लोगों की मदद से सूचना पुलिस को दी गई.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- युवक की पहचान अब तक नहीं की गई है.
- शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या ईंट-पत्थर से मार कर की गई है.