पटनाः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजित कुमार सिंह के जदयू में शामिल होने को लेकर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan on Ajit Singh joining JDU) ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे अजित सिंह नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काम से प्रभावित होकर उनकी पार्टी में शामिल हों रहे हैं, अब विपक्ष के पास बोलने के लिए अब कुछ बचा ही नहीं है.
ये भी पढ़ें: RJD के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे JDU में हुए शामिल, नीतीश कुमार का बड़ा दांव
'बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के पुत्र भी नीतीश राज में हो रहे विकास कार्य के कायल हैं. उन्हें नीतीश कुमार का शासन अच्छा लगता है. क्या ऐसी बाते सामने आने पर विपक्षी नेता कुछ बोलेंगे. विपक्ष के पास बोलने के लिए अब कुछ बचा ही नहीं है, क्योंकि उनके अध्यक्ष के पुत्र ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार की सरकार में सुशासन है और राज्य का विकास लगातार हो रहा है'- दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
ये भी पढ़ेंः नीतीश ने 'लालटेन' में लगाई सेंध, जगदानंद सिंह के छोटे बेटे थामेंगे JDU का दामन
'विपक्ष को अपनी आंख खोलनी चाहिए' : हम प्रवक्ता ने कहा कि अब विपक्ष को अपनी आंख खोलनी चाहिए और समझना चाहिए कि उनके परिवार के लोग भी असली विकास के साथ हैं और असली विकास पुरुष कोई है तो वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. दानिश ने कहा कि अजीत बाबू का एनडीए में स्वागत है. उन्होंने बता दिया है कि विपक्षी पार्टी के परिवार को भी नीतीश कुमार पर भरोसा है.
12 अप्रैल को जेडीयू शामिल होंगे अजीत सिंहः बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. इसकी चर्चा तो पिछले कई महीनों से हो रही थी, लेकिन अब इस बात की पुष्टि खुद अजीत सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को बचपन से ही देखता रहा हूं और मुझे लगता है कि आरजेडी से ज्यादा जेडीयू में मुझे सीखने को मिलेगा. अजीत ने कहा है कि वो 12 अप्रैल को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से पार्टी की सदस्यता लेंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी में भी मैं झोला और झंडा वाला कार्यकर्ता था और जेडीयू में भी मैं कार्यकर्ता बनकर ही जा रहा हूं. मेरी कोई महत्वाकांझा या टिकट की बड़ी अपेक्षा नहीं है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP