पटना: बिहार विधानसभा के विधायक लॉबी में सोमवार को फिर सभी दलों के दलित विधायक आरक्षण के मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. विधानसभा में 41 दलित विधायक हैं, पिछले सप्ताह भी आरक्षण के मुद्दे पर बैठक कर एकजुटता दिखाने की कोशिश की थी.
आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के रवैये पर बिहार विधानसभा में दलित विधायकों ने बैठक कर अपना विरोध जताया था. बिहार विधानसभा में 41 दलित विधायक हैं, जिसमें से 28 विधायकों ने पिछले सप्ताह बैठक में भाग लिया था और आज फिर बैठक हो रही है. बैठक में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी शामिल होने के लिए गया से पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से लेंगे मिलने का समय
बता दें कि ये बैठक जदयू मंत्री श्याम रजक की ओर से आयोजित की गई है. इस बार मंत्री महेश्वर हजारी भी बैठक में पहुंचे हैं . बैठक को लेकर जदयू विधायक रवि ज्योति ने कहा कि पिछली बैठक का विस्तारित रूप आज की बैठक है और इसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ चुका है. ऐसे में लॉकडाउन के बाद सभी विधायक आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने का समय लेंगे.
श्याम रजक ने पीएम को लिखा पत्र
श्याम रजक पहले भी एससी-एसटी के मुद्दे को पर आंदोलन करते रहे हैं. प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखा है और क्रीमी लेयर को लेकर भी नाराजगी जताते हुय अपनी बात लगातार विभिन्न तरीके से मीडिया में रख रहे हैं.