पटनाः अररिया के बैरगाछी चौक चेकपोस्ट पर कृषि पदाधिकारी के चौकीदार को उठक-बैठक करवाने के मामले पर हर कोई सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है. इसी कड़ी में चौकीदार संघ के सचिव ने आरोपित थानेदार और कृषि पदाधिकारी पर मुकम्मल कार्रवाई की मांग की है.
घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई
दफादार चौकीदार संघ के सचिव संत सिंह ने कहा कि ये घटना काफी निंदनीय है. उन्होंने पटना पुलिस मुख्यालय से मांग करते हुए आरोपी थानेदार के साथ इस घटना में शामिल अन्य लोगों की बर्खास्तगी की मांग की है. संघ के सचिव ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे चौकीदार
संघ के सचिव संत सिंह ने कहा कि अगर मुख्यालय इस मामले पर संज्ञान नहीं लेता है तो आने वाले 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक पूरे प्रदेश के दफेदार और चौकीदार काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर मुख्यालय संज्ञान नहीं लेता है तो 28 अप्रैल को पूरे प्रदेश के दफादार और चौकीदार सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे.