पटना: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यास तूफान को लेकर पटना में भी प्रशासन अलर्ट (Cyclone Yaas Alert in Patna) मोड में है. चक्रवाती तूफान "यास " के पटना जिला में प्रभाव की संभावना को देखते हुए खास सतर्कता बरती जा रही है. 2019 में 3 दिन की बारिश की वजह से पटना में काफी जलजमाव (water logging in patna) हुआ था. जलजमाव की वजह से पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की काफी किरकिरी भी हुई थी. ऐसे में इस बार दोबारा किरकिरी ना हो इसके लिए नगर निगम पूरी सावधानियों के साथ कार्य में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Yaas Cyclone: शाम 5 बजे तक कैमूर के रास्ते बिहार पहुंचेगा यास तूफान, रहें सतर्क
यास तूफान को लेकर प्रशासन अलर्ट
यास तूफान के कारण पूरे बिहार में बारिश शुरू हो गई है. राजधानी पटना में भी लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पटना शहर में जलजमाव ना हो इसके लिए पटना नगर निगम पूरी तत्परता के साथ डटा हुआ है. नगर निगम के नगर आयुक्त लगातार संप हाउस का दौरा कर रहे हैं, तो वहीं सभी संप हाउस चालू रहे इसका भी उन्होंने सभी संचालकों को आदेश दे दिया है. नगर आयुक्त का दावा है कि किसी भी सूरत में शहर में इस बार जलजमाव नहीं होगा. विभाग के तरफ से पूरी व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. पटना शहर के सभी नाला की सफाई पूरी हो गई है.
यह भी पढ़ें- पहली बारिश में ही पानी-पानी राजधानी पर विपक्ष का हमला, कहा- बरसात तो बाकी है...
'पटना नगर निगम के आदेश पर पानी निकाला जा रहा है. जलजमाव ना हो इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है.'- मुकेश कुमार, सम्प चालक, पीएमसी
यह भी पढ़ें- Yaas Cyclone की वजह से पटना के मीठापुर बस स्टैंड में जलजमाव, यात्री परेशान
चालू है सभी संप हाउस
यास तूफान को लेकर पटना नगर निगम द्वारा दिए गए संप हाउस के निर्देश का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम पुनाइचाक संपा (punaichak pump house patna) के पास पहुंची तो वहां संप चालू थे.
यह भी पढ़ें- रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई
यह भी पढ़ें- पटनावासियों को बारिश के समय नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी! निगम का फुल प्रुफ प्लान कर रहा काम
यह भी पढ़ें- 'यास' चक्रवात का असर : नालंदा में इस तरह गिरा ताड़ का पेड़
यह भी पढ़ें- पटना में जलजमाव की स्थिति में अधिकतम 4 घंटे में बारिश के पानी की निकासी का लक्ष्य
यह भी पढ़ें- Cyclone Yaas का बिहार में व्यापक असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट